Jr NTR के सामने आया कटप्पा का भाई 'मोटप्पा', जान्हवी और सैफ भी हो गए लोटपोट
Updated on
25-09-2024 12:38 PM
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का दूसरा सीजन लौट आया है। OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर इस नए सीजन के पहले एपिसोड में जहां आलिया भट्ट, वेदांग रैन और करण जौहर मेहमान बनकर आए थे, वहीं अब दूसरे एपिसोड में 'देवरा' की कास्ट आ रही है। मेकर्स ने बुधवार को इसका मजेदार प्रोमो वीडियो रिलीज किया है, जिसे देखकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी। जूनियर एनटीआर, जान्हवी कपूर और सैफ अली खान जहां इस दौरान कपिल के सवालों का मजेदार जवाब देते दिख रहे हैं, वहीं कीकू शारदा का 'कटप्पा' वाला गेटअप लोटपोट करने वाला है।
करीब डेढ़ मिनट के प्रोमो वीडियो में हमें नॉर्थ और साउथ का कॉकटेल मिलता है। जहां पहले तो जूनियर एनटीआर काफी समय तक खड़े रहने के बाद यह कहते हुए दिखते हैं कि वह कब से सोच रहे हैं कि उन्हें बैठने के लिए कहा जाएगा। इस पर सभी हंस पड़ते हैं। आगे कपिल उनसे पूछते हैं कि उनकी फेवरेट बॉलीवुड एक्ट्रेस कौन हैं? जूनियर एनटीआर जवाब में श्रीदेवी का नाम लेते हैं। लेकिन तभी सैफ अली खान टोकते हैं कि वो तो फेवरेट साउथ इंडियन हीरोइन में यह नाम लेने वाले थे।
जान्हवी ने सुनाया मां-पापा का मजेदार नॉर्थ-साउथ वाला किस्सा
प्रोमो में जान्हवी कपूर अपनी दिवंगत मां श्रीदेवी और पिता बोनी कपूर का किस्सा सुनाती हैं। श्रीदेवी दक्षिण भारत से थीं। जान्हवी बताती हैं कि उनके पिता काफी पहले से ही मां के प्यार में सुबह पराठे की जगह इडली-सांभर खाने लगे थे। लेकिन आखिरकार उनकी मां श्रीदेवी एक असली नॉर्थ इंडियन बीवी की तरह झगड़ने लगी।
शिवगामी बने कृष्णा, कीकू बने कटप्पा, राजामौली बनकर आए सुनील ग्रोवर
पूरे प्रोमो वीडियो का सबसे मजेदार हिस्सा तब है, जब कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा 'बाहुबली फ्रेंचाइजी' से शिवगामी और कटप्पा के गेटअप में आते हैं। कटप्पा बने कीकू शारदा को कृष्णा अभिषेक मोटप्पा कहकर पुकारते हैं, जिसके बाद सबकी हंसी छूट जाती है। प्रोमो के आखिर में सुनील ग्रोवर भी एसएस राजामौली के गेटअप में पहुंचते हैं। वह हरे रंग की साइकल से स्टेज पर आते हैं और उसे घोड़ा कहते हैं। कपिल कहते हैं कि ये तो साइकल है, घोड़ा कहां है। इस पर सुनील जवाब देते हैं, 'अभी आप इसे नंगी आंखों से देख रहे हैं इसलिए साइकल है, VFX के साथ देखेंगे तो घोड़ा दिखेगा।'
बहरहाल, 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' सीजन-2 का यह दूसरा एपिसोड इस शनिवार, 28 सितंबर को रात 8 बजे OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा।
'बिग बॉस 18' में टिकट टू फिनाले टास्क ने खूब सुर्खियां बटोरी। इसमें विवियन डीसेना के खिलाफ चुम दरांग मैदान में खड़ी थीं। हालांकि दोनों ही फाइनलिस्ट नहीं बन सके।…
बॉलीवुड इंडस्ट्री के पॉप्युलर विलेन डैनी डेन्जोंगपा ने फिल्मी करियर में तो खूब नाम कमाया ही है। वह पर्सनल लाइफ में भी गर्दा उड़ा रहे हैं। एक्टर अपना एक बिजनेस…
'हम साथ साथ हैं' एक्ट्रेस कुनिका सदानंद ने एक इंटरव्यू दिया और उसमें सिंगर कुमार सानू के साथ अपने छह साल के अफेयर के बारे में चौंकाने वाले खुलासे करके…
कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' विवाद, भारी विरोध और कोर्ट-कचहरी के चक्कर लगाने के बाद अब सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म से कंगना बतौर डायरेक्टर भी डेब्यू…
करीना कपूर का लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा, जिसमें वो एयरपोर्ट पर फैन्स से घिरी दिख रही हैं। हालांकि, इस वीडियो में केवल वो फैन्स से घिरी…