एक पुराने वीडियो पर करण जौहर की खूब जमकर लोग आलोचना कर रहे हैं। दरअसल इस वीडियो क्लिप में करण जौहर राखी सावंत से कुछ ऐसा सवाल पूछते नजर आ रहे हैं जो लोगों को पसंद नहीं आ रहा। यह वीडियो करण जौहर के पॉप्युलर चैट शो 'कॉफी विद करण ' के सीजन 2 का है जब बतौर गेस्ट उन्होंने इस शो पर राखी सावंत को बुलाया था।
करण जौहर और राखी सावंत का ये चैट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में करण जौहर के सवालों का जवाब देते हुए राखी सावंत कहती नजर आ रही हैं, 'मेरा फेस इतना अच्छा नहीं था, मेरी बॉडी इतनी अच्छी नहीं थी।' इसके बाद करण तुरंत उनसे पूछते हैं- तो आपने कुछ किया? आपने मेहनत की? प्लास्टिक सर्जरी, क्या आपने ये सब कराया है?' राखी बोलीं- कहते हैं जो भगवान नहीं देते वो डॉक्टर दे देते हैं
बेझिझक होकर राखी सावंत ने जवाब देते हुए कहा- मेरे लिप्स बड़े पतले थे, उन्होंने सिलिकॉन से उसे ठीक किया। करण ने फिर पूछा- सिलिकॉन यूज किया? वहीं सिलिकॉन यूज किया या कहीं और भी? इसपर राखी ने जवाब देते हुए कहा- क्यों नहीं? कहते हैं जो भगवान नहीं देते वो डॉक्टर दे देते हैं। मिस वर्ल्ड से लेकर मिस यूनिवर्स, बड़ी हिरोइनें कर सकती हैं तो राखी सावंत क्यों नहीं?
लोग राखी सावंत की तारीफ कर रहे हैं और करण को लेकर थू-थू कर रहे
हालांकि, इस वीडियो पर जहां ईमानदारी से जवाब देने के लिए लोग राखी सावंत की तारीफ कर रहे हैं वहीं करण जौहर को इस तरह के सवाल पूछने के लिए उनकी जमकर आलोचना भी कर रहे।
लोगों ने कहा- यही सवाल जान्हवी और मौनी रॉय से क्य़ों नहीं पूछते?
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखकर लोग तरह-तरह के कॉमेंट कर रहे हैं। एक ने कहा- करण प्लास्टिक सर्जरी के सवाल से राखी को शर्मिंदा करना चाहते थे लेकिन उन्होंने क्या ग्रेसफुली इसे स्वीकार किया है। एक अन्य ने कहा- अब जान्हवी, अनन्या जैसी हिरोइनों से ये पूछकर दिखाइएगा। एक और ने लिखा- मैं सोच रही हूं कि अगर सेम यही सवाल करण जौहर जान्हवी से पूछते तो क्या होता, प्लीज जान्हवी से भी ऐसा ही सवाल पूछिए, सिर्फ इसलिए कि वो राखी सावंत हैं तो उनसे ऐसे सवाल पूछना आसान लगता होगा। एक यूजर ने कहा- इन महाशय को देखिए, क्या यही सवाल जान्हवी से पूछने की इनकी हिम्मत है? जाइए, यही सवाल नोरा फतेही, मौनी रॉय जैसे एक्ट्रेसेस से पूछकर दिखाइए।