एकता कपूर ने फिल्म को लेकर कही ये बात
प्रोड्यूसर एकता कपूर ने कहा कि 'द क्रू' लोगों को एंटरटेन करने के साथ-साथ मोटिवेट भी करेगी। उन्होंने बताया, 'मेरा मानना है कि सिनेमा का जादू हर मेंबर की एकजुट कोशिश में शामिल होता है।' उन्होंने बताया कि वो इस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड हैं।
'वीरे दी वेडिंग' के बाद रिया-एकता की दूसरी फिल्म
'द क्रू' साल 2018 की फीमेल बडी कॉमेडी 'वीरे दी वेडिंग' के बाद एकता और रिया के बीच दूसरा कोलैबोरेशन है। फिल्म की शूटिंग भारत के अलग-अलग हिस्सों में की जाएगी। ज्यादातर शूटिंग मुंबई में होगी।
कपिल ने दिया था हिंट
कपिल शर्मा पहले ही इस फिल्म को लेकर हिंट दे रहे थे। जब 'दृश्यम 2 की कास्ट 'द कपिल शर्मा शो' में आई थी, तब कपिल ने बार-बार जिक्र किया था कि वो तब्बू के साथ काम करना चाहते हैं और ये उनकी बचपन की ख्वाहिश है। उन्होंने इशारों-इशारों में इस बात को कई बार दोहराया था।