'टीकू वेड्स शेरू' हालांकि सिनेमाघरों में रिलीज नहीं होगी। उसे कंगना रनौत प्राइम वीडियो पर उतारेंगी। इससे ऐसा लग रहा है कि वो अपनी फिल्मों से सीख ले रही हैं। क्योंकि पिछले कुछ समय से उनका काम बॉक्स ऑफिस पर असफल रहा है। सभी मूवीज बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी हैं। शायद इसी वजह से उन्होंने खुद के प्रोडक्शन हाउस की फिल्म को थिएटर में लाने का प्लान नहीं बनाया। इतना ही नहीं, जब बड़ी-बड़ी फिल्मों को ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज किया जा रहा था, तब कंगना ही सबको नसीहत देती थीं कि मेकर्स को अपने कंटेंट पर भरोसा नहीं है। मगर अब वो खुद वही कर रही हैं।
कंगना रनौत ने दर्शकों से जताई उम्मीद
क्रिएटिव प्रोड्यूसर कंगना रनौत ने कहा, 'मणिकर्णिका फिल्म्स के तहत बनी ये पहली फिल्म मेरे लिए एक बहुत ही खास है। यह पहली बार है जब मैंने एक निर्माता के रूप में कार्यभार संभाला है और मैंने इस फेज को पूरी तरह से इंजॉय किया है। यह मेरे लिए चैलेंजिंग रहा लेकिन अच्छा एक्सपीरियं था। फिल्म का निर्देशन साईं कबीर श्रीवास्तव द्वारा किया गया है और इसमें मोस्ट टैलेंटेड एक्टर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी हैं। साथ ही अवनीत कौर इस मूवी से बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं। मुझे उम्मीद है कि दर्शक इस फिल्म को अपना प्यार देंगे।'
कंगना ने ओटीटी को बेच दी फिल्म
इस फिल्म का प्री-प्रोडक्शन और पोस्ट प्रोडक्शन काम बहुत पहले ही पूरा हो चुका है। बहुत दिनों से इस मूवी की चर्चा थी। आखिरकार इसकी रिलीज डेट बता दी गई है। पहले तो यही कयास लगाए जा रहे थे कि कंगना अपनी इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। देखा जाए तो जहां कंगना का फिल्मों के हिट होने में गणित खराब रहा है। वहीं, नावाजुद्दीन का भी कुछ ऐसा ही हाल हुआ है। उनकी हाल ही में रिलीज हुई 'जोगीरा सारा रारा रा' भी फ्लॉप हो गई थी।