कंगना रनौत अक्सर बॉलीवुड की नीयत पर बिंदास होकर सवाल उठाया करती हैं। कई बार कंगना इंडस्ट्री के कई एक्टर्स और डायरेक्टर्स के खिलाफ खुलकर बातें कर चुकी हैं जिनके साथ करियर को लेकर उनका बुरा एक्सपीरियंस रहा है। इस बार कंगना ने आमिर खान पर निशाना साधा है, लेकिन जरा अलग अंदाज में। कंगना ने बताया है कि कभी आमिर खान उनके बेस्ट फ्रेंड हुआ करते थे।कंगना रनौत ने आमिर खान के साथ अपनी बॉन्डिंग के बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। उन्होंने ये भी बताया है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि आमिर खान से उनकी वो शानदार बॉन्डिंग खत्म हो गई। कंगना ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा है, 'असल में मुझे भी कभी-कभी वो दिन याद आते हैं जब आमिर खान मेरे बेस्ट फ्रेंड हुआ करते थे। जाने कहां गए वो दिन।'
कंगना ने कहा- वो मेरे मेंटर रहे हैं और मेरी काफी प्रशंसा भी करते थे
इस पोस्ट में कंगना ने अपना वीडियो भी शेयर किया है जिसमें आमिर खान भी नजर आ रहे हैं। ये वीडियो क्लिप टीवी शो 'सत्यमेव जयते' के सेट का है, जिसमें कंगना बातचीत करती दिख रही हैं। कंगना ने अपने इंस्टा स्टोरी पर आमिर खान से अपने रिश्ते के बारे में और बातें बताते हुए लिखा है- एक चीज तो तय है कि वो मेरे मेंटर रहे हैं और मेरी काफी प्रशंसा भी करते थे। ऋतिक ने जब मुझपर केस किया था उससे पहले उन्होंने मेरी चॉइस को शेप देने का भी काम किया है, लेकिन इसके बाद उन्होंने अपनी लॉयलिटी क्लियर कर दी जब एक महिला के खिलाफ पूरी इंडस्ट्री खड़ी हो गई।'
कंगना ने बताया- क्यों 6 आइटम सॉन्ग को किया इनकार
कंगना ने जिस फैन वीडियो को स्टोरी में शेयर किया है उस एपिसोड के लिए वो दीपिका पादुकोण और परिणीति चोपड़ा के साथ पहुंची थीं। इस वीडियो में कंगना बता रही हैं कि उन्होंने क्यों 3-4 साल में 6 आइटम सॉन्ग करने से इनकार कर दिया था। वह कह रही हैं, 'एक फ्रेंड की बेटी वल्गर आइटम सॉन्ग के स्टेप्स का रिहर्सल कर रही थी। हालांकि वो क्यूट लग रहा थी, फिर मुझे लगा कि वो वाहवाही के लिए फिर इसे करेगी और इसकी जिम्मेदार मैं खुद को मान रही थी। और फिर मैंने स्टैंड लिया और 3-4 साल में मैंने 6 आइटम सॉन्ग को करने से इनकार कर दिया।'
रिलेशनशिप में थे कंगना रनौत और ऋतिक रोशन!
यहां याद दिला दें कि कंगना रनौत और ऋतिक रोशन के बीच फिल्म 'कृष 3' के दौरान रिलेशनशिप मामले को लेकर दोनों के बीच बड़ा विवाद हुआ था। कंगना ने ऋतिक पर कई आरोप लगाए और अपना रोल काटने की भी शिकायत की। वहीं ऋतिक ने पब्लिकली इस रिश्ते से इनकार किया था।