कंगना रनौत लंबे समय से बॉक्स ऑफिस पर सफलता के लिए जद्दोजहद कर रही हैं। साल 2015 में आई 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' के बाद यूं तो कहने को कई फिल्में आईं, लेकिन वो जादू चला नहीं पाईं। 'आई लव यू न्यू यॉर्क', 'कट्टी बट्टी', 'रंगून', 'सिमरन', 'मणिकर्णिका', पंगा', 'थलाइवी' और हाल में आई 'धाकड़' भी दर्शकों पर कुछ खास जादू नहीं चला पाईं। अब कंगना को अपनी अपकमिंग फिल्म 'तेजस' से उम्मीदें हैं। कंगना ने अपनी इसी फिल्म की रिलीज की घोषणा की है जिसमें वह वतन के लिए जान की बाजी लगाती दिखेंगी।
अब कंगना रनौत ने एक पोस्ट शेयर कर बताया है कि उनकी ये फिल्म 'तेजस' दशहरा पर आ रही हैं। इस फिल्म नें कंगना एयरफोर्स ऑफिसर तेजस गिल की भूमिका निभाती दिखेंगी। फिल्म की कहानी पायलट की जर्नी और उसकी बहादुरी की कहानी है जो देश की रक्षा के लिए जान की बाजी लगा देती हैं।
कंगना ने वही पंच यूज किया जो ऋतिक की फिल्म के लिए हुई है इस्तेमाल
कंगना रनौत ने अपने प्रॉजेक्ट को अनाउंस करते हुए कहा है कि उनकी ये फिल्म 'तेजस' 20 अक्टूबर को रिलीज हो रही है। इसी के साथ एक लाइन ऐसी लिखी है जिसका इस्तेमाल ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'फाइटर' के लिए हो चुका है। दरअसल ऋतिक की इस फिल्म को प्रमोट करने के लिए इसे इंडिया की पहली एरियल एक्शन फ्रेंचाइजी बताई गई थी। अब कंगना ने भी अपनी फिल्म के लिए इसी पंच का इस्तेमाल किया है और लिखा है- India’s first aerial action movie यानी भारत की पहली एरियल एक्शन मूवी।
ऋतिक की फिल्म बना रहे 'पठान' वाले डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद
फिल्मों की इस होड़ में कंगना को एक बात तो अच्छी तरह से पता है कि उनकी फिल्म 'फाइटर' से पहले यानी 20 अक्टूबर 2023 को रिलीज हो रही है। जबकि ऋतिक और दीपिका की 'फाइटर' अगले साल 25 जनवरी 2024 को आ रही है। सर्वेश मेवाड़ा निर्देशित 'तेजस' में वरुण मित्रा भी नजर आ रहे हैं। जबकि 'फाइटर' सिद्धार्थ आनंद की फिल्म है, जिन्होंने 'पठान' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म दी है।