पहले 'टीकू वेड्स शेरू' में कंगना रनौत और इरफान खान करने वाले थे काम! मूवी का नाम था 'डिवाइन लवर्स'

Updated on 15-06-2023 08:55 PM
साई कबीर श्रीवास्तव निर्देशित 'टीकू वेड्स शेरू' फिल्म की कहानी मुंबई जाने का ख्वाब देखने वाली टीकू (अवनीत कौर) और फिल्मों में संघर्ष करने वाले जूनियर आर्टिस्ट शेरू (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) के इर्द-गिर्द घूमती है। इस मौके पर कंगना रनौत, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर ने फिल्म ही नहीं बल्कि अपनी निजी जिंदगी के यादगार लम्हों को भी शेयर किया।

Kangana Ranaut का कहना था, 'यह एक तरह से मेरा लव लेटर है, उन सभी के लिए जो मुंबई में सपने लेकर आते हैं। इनमें से कइयों के सपने पूरे होते हैं, कइयों के अधूरे रह जाते हैं। आज भले हमारे पास स्टारडम, फैन्स सबकुछ हैं, छोटे शहर से होने के नाते मैंने उस संघर्ष को भी देखा है, जब हम ऑडिशन की अजीबो-गरीब जगहों पर जाते थे, वो ऑफर्स, हम सभी से गुजरे हैं।'

तब हम बहुत निराश हो गए थे

कंगना ने बताया कि सालों पहले वे इस फिल्म को लॉन्च कर चुके थे। उनका कहना था, 'मैं आपको बता दूं कि यह फिल्म हम पहले भी लॉन्च कर चुके हैं, आज से छह-सात साल पहले। तब इसमें मैं और इरफान खान काम करने वाले थे, इस फिल्म का नाम डिवाइन लवर्स था। दुर्भाग्य से मेरी फिल्म के निर्देशक की तबियत खराब हो गई और तीन-चार सालों तक वे यह फिल्म नहीं बना पाए, फिर जब वो मेरे पास दोबारा इस फिल्म को लेकर आए, तो बदकिस्मती से इरफान सर बीमार थे, इस बात ने हमारे हौसले तोड़ दिए थे। हम बहुत निराश हो गए थे। दूसरी बात ये कि मैं भी वो नहीं रही थी, जिसकी आंखों में मुंबई जैसे शहर के सपने हों, तो मैंने एक तरह से उम्मीद छोड़ दी थी, मगर सालों बाद जब इस स्क्रिप्ट को अपर्णा को भेजा गया, तो उन्होंने इस प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने की बात कही और उसके बाद तो रास्ते खुलते चले गए।

नवाजुद्दीन के लिए बेंगलुरु तक गईं कंगना

कंगना ने बताया कि इस रोल के लिए उन्होंने Nawazuddin Siddiqui को कैसे अप्रोच किया। उनका कहना था, 'मैं नवाज सर का नंबर ढूंढ़ रही थी और मुझे बताया गया कि वो पांच साल तक कुछ नया नहीं करने वाले हैं। मैंने पूछा कि एक बार वे स्क्रिप्ट पढ़ लें, तो मुझे बताया गया कि उनके पास समय नहीं है। मैंने उनका नंबर लिया और मैंने उनसे मिलने की इच्छा जाहिर की। वे उस वक्त बेंगलुरु में थे। मैं वहां पहुंच गई, वो मुझे देख कर हैरान थे। मैंने कहा, स्क्रिप्ट सुनानी है, तो ये बोले, अब स्क्रिप्ट क्या सुनना, तुम आ ही गई हो, तो फिल्म कर लेते हैं।'

कंगना जब स्क्रिप्ट लेकर आई, मैं कपिंग थेरेपी करवा रहा था

कंगना की बात को आगे बढ़ाते हुए नवाज बोले, 'असल में जब ये बेंगलुरु आईं, तो उस वक्त मैं कपिंग थेरेपी करते हुए उलटा लेता हुआ था। मेरी थेरेपी चल रही थी। उस वक्त कोविड भी जोरों पर था। मैंने इनसे कहा भी कि काफी रिस्क है, मगर इसके बावजूद ये आईं। मैं समझता हूं कि एक क्रिएटिव पर्सन के रूप में हम सभी उनके टेस्ट से वाकिफ हैं, एक एक्ट्रेस के रूप में मैं उनका काफी सम्मान करता हूं, तो अंदाजा था ही कि स्क्रिप्ट कैसी होगी? जब उन्होंने कहानी सुनाई, तो इतनी दमदार लगी कि मेरे पास हां करने के अलावा कोई चारा ही नहीं था।

अपने किरदार के बहाने नवाज ने किए संघर्ष के दिन याद

अपने स्ट्रगलर किरदार शेरू के बहाने नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए कहा, 'मैंने बहुत छोटे-छोटे रोल भी किए हैं। अभी जब मैं अपना मेकअप करा रहा था, तो मुझे याद आया कि हम एक फिल्म कर रहे थे, जिसमें बहुत सारे जूनियर आर्टिस्ट थे। उनमें से मैं भी एक था। हमारा मेकअप होना था। मैं माफी चाहूंगा ये बताते हुए कि मेकअप आर्टिस्ट ने हम लोगों को एक लाइन से खड़ा किया और हाथ में पाउडर लेकर हमारे मुंह पर फूंक कर बोला, हो गया मेकअप, तो मैंने ऐसे भी दिन देखे हैं। बाद में जब मैंने मिस लवली की, तो उसमें मेरे बहुत सारे पुराने दोस्त थे। उनको पता नहीं था कि मैं मिस लवली में मेन लीड कर रहा था। मुझे देखकर वे बोले तू यहां क्या कर रहा है? मैंने कहा, मैं मेन लीड हूं, मगर तुम लोग किसी को बताना नहीं कि मैं तुम लोगों के साथ काम कर चुका हूं।'

रिश्तेदारों ने अमिताभ बच्चन संग मांगी फोटो

कंगना ने अपने स्मॉल टाउन एक्ट्रेस होने की यादों को ताजा करते हुए कहा, 'मैं जब गैंगस्टर के बाद पहली बार अपने गांव गई, तो सारे रिश्तेदार मुझे देखने आए थे, उन्होंने मुझसे पूछा कि अमिताभ बच्चन से मिली हो? मैंने कहा, हां, तो वे बोले फोटो दिखाओ। मैं अवॉर्ड शो में उनसे मिली थी, मगर मैं फोटो नहीं खिंचवा पाई थी।'

अवनीत कौर हुईं इमोशनल

इस फिल्म में टीकू का किरदार निभाने वाली Avneet Kaur ने बताया कि वे बहुत जज्बाती महसूस कर रही हैं। वे काफी नर्वस थीं, जब उन्हें अपनी डेब्यू फिल्म में प्रोड्यूसर कंगना और साथी कलाकार के तौर पर नवाज के साथ काम करने का मौका मिला, मगर इन दोनों ने ही उन्हें काफी सपोर्ट किया।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 16 January 2025
मार्वल सिनमैटिक यूनिवर्स ने अपनी मच अवेटेड सीरीज 'डेयरडेविल: बॉर्न अगेन' का ट्रेलर रिलीज कर दिया है, जिसकी फैंस के बीच खूब चर्चा हो रही है। यह सीरीज 4 मार्च…
 16 January 2025
'बिग बॉस 18' को इसके पांच फाइनलिस्ट मिल चुके हैं, क्योंकि शिल्पा के बाद ईशा सिंह के भी शो से बाहर होने की खबरें आ रही हैं। उनके जाने के…
 16 January 2025
साउथ के एक्टर विजय सेतुपति 16 जनवरी को अपना 47वां बर्थडे मना रहे हैं। उनके जन्मदिन पर फैंस उन्हें भर-भरके विश कर रहे हैं। इस बीच विजय की एक पुरानी…
 16 January 2025
सैफ अली खान पर हमले पर मुंबई पुलिस ने बयान जारी किया है। डीसीपी क्राइम ब्रांच दीक्षित गेडाम के मुताबिक, हमलावर चोरी के इरादे से एक्टर के बांद्रा स्थित घर…
 15 January 2025
दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स में से एक ऑस्कर अवॉर्ड से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि ऑस्कर 2025 कैंसिल हो सकता है।…
 15 January 2025
शक्ति कपूर ने एक इंटरव्यू में अपनी शादी और पत्नी शिवांगी कोल्हापुरे को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। एक्टर ने कहा कि उन्हें हाउसवाइफ चाहिए थी और इसलिए…
 15 January 2025
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेला 2025 शुरू हो चुका है और भारत समेत पूरी दुनिया के लोग संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं।…
 15 January 2025
एक्टर अर्जुन बिजलानी इस वक्त निजी जिंदगी में बहुत मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। उनकी मां की हालत बिगड़ गई है, जिसके बाद उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया…
 13 January 2025
भोजपुरी स्टार पवन सिंह फिल्मों के साथ-साथ पर्सनल लाइफ के लिए भी सुर्खियों में रहते हैं। बीते 5 जनवरी को उन्होंने अपना 39वां बर्थडे सेलिब्रेट किया, लेकिन सारा का सारा…
Advt.