बॉलीवुड के फेमस फिल्ममेकर करण जौहर और नंबर वन एक्ट्रेसेस में शुमार कंगना रनौत की आपस में कितनी बनती है, ये बात तो जगजाहिर है। दोनों एक-दूसरे पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। बिना एक-दूसरे का नाम लिए खूब ताने मारते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें करण ने अनुष्का शर्मा का करियर खत्म करने की बात कही थी। ये वीडियो देखते ही कंगना कहां चुप बैठने वाली थीं, उन्होंने फौरन तंज भरा पोस्ट शेयर किया। इसके बाद करण भी चुप नहीं बैठे, उन्होंने भी क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया और ये सिलसिला अब और आगे चल निकला है। अब कंगना ने लिखा है कि 'अभी तो सिर्फ हिंदी सुधारी है, आगे-आगे देखो होता है क्या!'
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने करण जौहर के पोस्ट को इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर करते हुए तंज कसा, 'एक वक्त था जब चाचा चौधरी एलीट नेपो माफिया वालों के साथ नेशनल टेलीविजन पर मुझे इंसल्ट और बुली करता था, क्योंकि मैं इंग्लश नहीं बोल पाती थी। आज इनकी हिंदी देख कर ख्याल आया, अभी तो सिर्फ तुम्हारी हिंदी सुधारी है, आगे आगे देखो होता है क्या।'
करण जौहर ने शेयर किया था क्रिप्टिक पोस्ट
करण जौहर (Karan Johar) ने इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें लिखा था, 'लगा लो इल्जाम, हम झुकने वालों में से नहीं हैं... झूठ का बन जाओ गुलाम... हम बोलने वालों में से नहीं... जितना नीचा दिखाओगे... जितने आरोप लगाओगे... हम गिरने वालों में से नहीं... हमारा करम हमारी विजय है... आप उठा लो तलवार... हम मरने वालों में से नहीं...।'
अनुष्का शर्मा का करियर खत्म करने वाला वीडियो हुआ था वायरल
करण जौहर ने ये पोस्ट तब किया, जब सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हुआ। इस वीडियो में उन्होंने अनुष्का शर्मा का करियर खत्म करने की बात कही थी। ये वीडियो देखने के बाद कंगना ने करण पर निशाना भी साधा था।