मौत के मुंह से वापस आ चुकी हैं जूही परमार, 4 साल पहले होली की रात वो हादसा जान लेने वाला था
Updated on
24-06-2023 10:27 PM
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस जूही परमार लंबे समय तक चले सीरियल 'कुमकुम - एक प्यारा सा बंधन' में कुमकुम की भूमिका के लिए जानी जाती हैं। जूही ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्हें दूसरा जीवन मिला है। खाने की वजह से वो अस्पताल पहुंच गई थीं। बाद में उन्हें बचा लिया गया और उस दिन के लिए वो हमेशा के लिए आभारी हैं। 2019 में एक रात खाना उनकी सांस की नली में फंस गया था। पॉडकास्ट 'द हैबिट कोच विद एशडिन डॉक्टर' में बोलते हुए जूही ने उस घटना को शेयर किया जिसने उन्हें हमेशा के लिए बदल दिया।Juhi Parmar ने कहा, 'मेरे साथ एक बहुत बड़ी घटना घटी, जिसे मैंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया। मैं इसे अपनी दूसरी जिंदगी कहती हूं। क्योंकि 19 मार्च 2019 को होली की रात थी। मैं लगभग मर चुकी थी। मैं आईसीयू में थी। खाना मेरी नाक और नली में फंस गया था, और मैं सांस नहीं ले पा रही थी। वह बहुत-बहुत मुश्किल रात थी।'
मौत के मुंह से लौटी हैं जूही परमार
उन्होंने आगे कहा, 'लेकिन उस रात ने मेरे अंदर बहुत कुछ बदल दिया। मैं हमेशा के लिए आभारी रहूंगी। उस रात ने मुझे हमेशा के लिए बदल दिया। मैं एक किताब पढ़ रही थी, जिसमें लिखा था 'ठीक है, हर दिन आपको बहुत सारी चीजें लिखनी होंगी, जिसके लिए आप आभारी हैं'। मैंने घर, करियर, स्वास्थ्य के बारे में लिखा, अब मुझे और क्या लिखना चाहिए। लेकिन उस दिन के बाद से ये लिस्ट लंबी हो गई है।'
जूही परमार की वो रात
जूही ने आगे कहा, 'सबसे पहले मैं सांस ले रही हूं। मैं आभारी हूं, मैं आपसे बात करने पा रही हूं, आभारी हूं, मैं बोलने में सक्षम हूं, जो मैं कहना चाहती हूं, मैं अपने विचारों को सबके सामने रख सकती हूं, मैं इसके लिए आपकी आभारी हूं। इसलिए ये लिस्ट बहुत लंबी है। उस रात ने मुझमें कुछ बदलाव किया जिससे मुझे एहसास हुआ कि तब तक मेरे पास बहुत सारी शिकायतें थीं। तब तक मेरे मन में सवाल थे कि मैं ही क्यों लेकिन अब नहीं हैं।'