Hrithik Roshan ने जूनियर एनटीआर को बर्थडे विश करते हुए कैप्शन में लिखा, 'जन्मदिन की शुभकामनाएं। आपको खुशी का दिन और आने वाले साल के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं। मेरे दोस्त, युद्धभूमि पर आपका इंतजार है। आपका दिन सुख शांति से भरा रहे... जब तक हम नहीं मिलते।' इसके साथ ऋतिक ने आंख मारने वाले इमोजी का इस्तेमाल किया है।
फैंस हुए एक्साइटेड
ऋतिक रोशन ने Jr Ntr के बर्थडे पर जैसे ही ये पोस्ट शेयर किया, वैसे ही कयास लगाए जाने लगे कि उन्होंने 'वॉर 2' में जूनियर एनटीआर की एंट्री कंफर्म कर दी है। फैंस बहुत एक्साइटेड हो गए हैं। ट्विटर पर #War2 ट्रेंड कर रहा है। 2019 में रिलीज हुई थी 'वॉर'
'वॉर' मूवी साल 2019 में रिलीज हुई थी। इस एक्शन-थ्रिलर मूवी को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया था और यशराज फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया था। ये YRF स्पाई यूनिवर्स की तीसरी फिल्म है। इसमें ऋतिक रोशन, टाइगर श्रॉफ लीड रोल में थे और वाणी कपूर, आशुतोष राणा, अनुप्रिया गोएंका ने सपोर्टिंग रोल निभाया था।
सीक्वल की कमान संभालेंगे अयान मुखर्जी
जानकारी के मुताबिक, फिल्म के सीक्वल की कमान अयान मुखर्जी संभालने वाले हैं। 'वॉर 2' में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के अलावा शब्बीर अहलूवालिया भी होंगे।