हैदराबाद में पिछले दिनों कुछ ऐसा हुआ, जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। 'RRR' फेम जूनियर एनटीआर अपने दादा एनटी रामा राव के शताब्दी समारोह में नहीं पहुंचे। बीते शनिवार को दिग्गज एक्टर, दमदार राजनेता और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत नंदकुमारी तारक रामा राव का शताब्दी समारोह मनाया गया। हैदराबाद के कुकटपल्ली के कैथलपुर मैदान में आयोजित इस समारोह में रजनीकांत और चंद्र बाबू नायडू से लेकर राजनीति और सिनेमा की दुनिया के कई दिग्गज मौजूद थे। 'RRR' में जूनियर एनटीआर के कोस्टार राम चरण भी वहां पहुंचे थे। लेकिन यह चौंकाने वाली बात है कि जूनियर एनटीआर अपने दादा के नाम आयोजित इस समारोह में नहीं पहुंचे। यह बात दंग करने वाली इसलिए भी है कि 20 मई को जूनियर एनटीआर का भी जन्मदिन था।
NT Rama Rao Centenary Celebration: जाहिर है, जूनियर एनटीआर की गैर मौजूदगी ने तमाम तरह की अफवाहों को हवा दी है। समझा जा रहा है कि एक्टर के गैर हाजिर होने से फिल्म बिदारदी को गहरा झटका लगा है। हालांकि, इसको लेकर तमाम तरह की सफाई भी सामने आ रही है। लेकिन बहुत से लोगों खासकर फैंस का यह मानना है कि Jr NTR ने सभा में Ram Charan की मौजूदगी के कारण ऐसा किया है।
ऑस्कर ने बढ़ाई राम चरण और जूनियर एनटीआर में आई दूरी?
ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी के समय से ही ऐसी चर्चाएं हैं कि राम चरण और जूनियर एनटीआर के बीच सबकुछ ठीक नहीं है। इसकी वजह यह बताई जाती है कि अमेरिका में ऑस्कर कैम्पेन के दौरान एसएस राजामौली ने राम चरण को ज्यादा तरजीह दी। वह कई इंटरव्यूज में RRR के लिए राम चरण की तारीफ करते दिखे। समझा जाता है कि यह बात जूनियर एनटीआर को खटक गई। इसलिए उन्होंने ऑस्कर कैम्पेन से दूरी बना ली थी। हालांकि, बाद में वह एकेडमी अवॉर्ड सेरेमनी के लिए अमेरिका जरूर पहुंचे थे। लेकिन दोनों एक्टर्स के बीच खटास अभी भी कम नहीं हुई है।
ठीक से आमंत्रण नहीं मिलने के कारण बनाई दूरी!
इस बीच राम चरण ने शनिवार को ट्विटर पर जूनियर एनटीआर को जन्मदिन की बधाई भी दी है। शताब्दी समारोह में जूनियर एनटीआर के शामिल नहीं होने को लेकर दो अलग-अलग तरह की सफाई और सामने आई है। इसमें से एक में कहा गया है कि जूनियर एनटीआर को उनके दादा के शताब्दी समारोह के लिए ठीक से आमंत्रित नहीं किया गया था। इसलिए वह वहां नहीं पहुंचे।
राजनीति से दूर, खुद इवेंट प्लान कर रहे हैं जूनियर एनटीआर
एक अन्य चर्चा यह भी है कि जूनियर एनटीआर अपने दादा के लिए खुद 28 मई को उनकी जयंती पर एक भव्य कार्यक्रम के आयोजन की योजना बना रहे हैं। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि शनिवार को अयोजित कार्यक्रम में राजनीति के लोगों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था। जबकि जूनियर एनटीआर किसी राजनीतिक पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल नहीं होना चाहते हैं।
मामला जो भी हो, कयासों और अफवाहों के बीच अभी तक जूनियर एनटीआर की ओर से इस पर इस ओर कोई बयान सामने नहीं आया है।