अपनी कॉमेडी से सभी को हंसा-हंसाकर लोट-पोट करने वाले जॉनी लिवर का आज
बर्थडे है। उनका जन्म 14 अगस्त 1957 को हुआ था। जॉनी का बचपन स्लम एरिया
में बीता, और यहीं से उन्होंने छोटे-मोटे शो करना शुरू कर दिए थे। उनके
पिता शराब के आदी थे जिसके चलते उन्हें बचपन से ही काम करना पड़ा, उन्होंने
बचपन में पेन बेचे। 18 साल का होने पर उन्होंने हिंदुस्तान लिवर कंपनी में
लेबर का काम किया, यहीं से उनका नाम जॉनी राव से जॉनी लिवर पड़ गया। तो
चलिए आज इस बेहतरीन कॉमेडियन के बर्थडे पर इनसे जुड़े कुछ खास किस्से जानते
हैं। स्टोरी देखने के लिए