नवाजुद्दीन सिद्दीकी इस बार कॉमेडी वाले अंदाज में अपकमिंग फिल्म 'जोगीरा सारा रा रा' में नजर आनेवाले हैं। यह फिल्म अब 26 मई को रिलीज हो रही है। फिल्म में नवाजुद्दीन के अलावा इस फिल्म में संजय मिश्रा, नेहा शर्मा और महाक्षय चक्रवर्ती भी हैं। नवाजुद्दीन जमकर अपनी इस फिल्म के प्रमोशन में जुट गए हैं। इसी दौरान नवाज ने हमारे रिपोर्टर से बातचीत की। आइए जानें, उन्होंने इस बातचीच में कया कुछ कहा है।
बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी का कहना है कि अनुभव के साथ-साथ अभिनय बदलता रहता है। वे हर दिन कुछ ना कुछ नया सीखते रहते हैं और अपने अनुभव से हर रोज अच्छा अभिनय करने की कोशिश करते रहते हैं। उनके बीस साल पहले और आज के अभिनय में बहुत फर्क है। यह फर्क अनुभव के साथ बदलता रहता है। अब वे पहले के बजाय काफी अच्छा अभिनय करने लगे हैं। नवाजुद्दीन सिद्दीकी का कहना है कि आज उन्हें लोग सुपरस्टार कहते हैं लेकिन यह उनकी मंजिल नहीं है। वे हमेशा कुछ नया करने की कोशिश करते रहते हैं। इंसान को अपने जीवन में दूसरों के बजाय खुद से ज्यादा सीखने को मिलता है। उन्होंने कहा कि आज वे जिस मुकाम पर हैं। वे यहां रुकना नहीं चाहते बल्कि और आगे जाना चाहते हैं।
कॉमेडी से भरपूर है 'जोगीरा सारा रा रा'
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि उनकी ये फिल्म 'जोगीरा सारा रा रा' कॉमेडी से भरपूर फिल्म है। ये फिल्म दर्शकों को हंसाने के साथ-साथ बहुत कुछ सिखाती भी है। इस फिल्म में उनका रोल एक जुगाड़ु के रूप में है जो रोज नए-नए जुगाड़ (प्रयोग) करता रहता है। कैरेक्टर का नाम जोगी प्रताप है। नवाज ने कहा कि हमें लीक से हटकर कुछ नया करते रहना चाहिए। इसी का नाम जुगाड़ है। फिल्म में जोगी प्रताप नए-नए जुगाड़ करता रहता है और उसके जुगाड़ कभी फेल नहीं होते। उन्होंने कहा कि हम कई बार देखते हैं कि जुगाड़ से बड़े-बड़े काम आसानी से हो जाते हैं। यह फिल्म इसी जुगाड़ के लिए दर्शकों को प्रेरित करती है।
फिल्म कितने करोड़ रुपए की है, ये मायने नहीं रखता
नवाजुद्दीन का कहना है कि इंसान को अपने जीवन में हमेशा नए-नए प्रयोग करते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब तक वे जिन्दा रहेंगे। तब तक अपने अभिनय के साथ नए-नए जुगाड़ (प्रयोग) करते रहेंगे। फिल्म कितने करोड़ रुपए की है, ये मायने नहीं रखता है। सबसे जरूरी बात यह है कि फिल्म हमें क्या देकर जा रही है, ये महत्वपूर्ण होता है। सिद्दीकी को पूरा विश्वास है कि उनकी नई फिल्म 'जोगीरा सारा रा रा' दर्शकों को खूब पसंद आएगी।
पहली नजर में प्यार में पड़ जाते हैं नवाज और नेहा शर्मा, फिर देखिए क्या होता है
नवाज़ का कहना है कि वे सुपरस्टार बनने के बाद, केवल एक स्वर और एक शैली में अभिनय नहीं कर सकते। वे हमेशा कुछ नया प्रयोग करने की कोशिश करता हैं। 'जोगीरा सारा रा रा' कुशान नंदी निर्देशित है। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और नेहा शर्मा मुख्य किरदार में हैं जबकि संजय मिश्रा और महाअक्षय चक्रवर्ती सहायक किरदारों में हैं। यह फिल्म युवा प्रेमियों के बारे में है जो एक साथ जुड़ने के लिए कड़ा संघर्ष करते हैं। इस फिल्म में नेहा शर्मा एक हंसमुख स्वभाव वाली युवा लड़की है जो एक अजनबी नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी से मिलती है। दोनों एक दूसरे को देखते ही एक दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं।