अशोकनगर :- रविवार को क्षेत्रीय सांसद डॉ0 केपी यादव द्वारा अशोकनगर जिले का गौरव बढ़ाने वालीं व राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन करने वाली कु. भूरक्षा शर्मा पुत्री आनंदमोहन शर्मा एबम कु. अवंति लोधी पुत्री रघुवीर सिंह लोधी का शॉल एवं श्रीफल भेँट कर सम्मान किया। सांसद केपी यादव ने जिले की दोनों बेटियों को सम्मानित करते हुए कहा की अशोकनगर जिले की दोनों बेटियों के द्वारा जिले का नाम रोशन किया गया है। कु. भूरक्षा दुबे को अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता एकलव्य अवॉर्डी वुशु खिलाड़ी को लगातार राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु 1st इंस्टिट्यूशनल अवार्ड्स में "आउटस्टैंडिंग एथलीट ऑफ साई" अवार्ड से सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि उक्त अवार्ड केंद्रीय खेल मंत्री श्री अनुराग ठाकुर, निसिथ प्रमाणिक (राज्य मंत्री, युवा मामले और खेल मंत्रालय), संदीप प्रधान (महानिदेशक,भारतीय खेल प्राधिकरण) द्वारा जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम ,दिल्ली में 17 नवम्बर को प्रदान किया गया जिसमें भूरक्षा को सम्मान स्वरूप प्रमाण पत्र सहित 75000 रुपये के कैश अवार्ड भी दिया गया है तो कु. आवंति द्वारा हॉर्स राइडिंग में शिलांग में हुई पर प्रतियोगिता में वेहतर प्रदर्शन कर असम राइफल की सूची में 114 स्थान प्राप्त किया है राष्ट्रीय स्तर पर पर भी बेहतर प्रदर्शन किया और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हांगकांग तक श्रेष्ठ प्रदर्शन किया । सांसद डॉ यादव द्वारा उनके माता पिता को भी बेटियो के श्रेष्ठ प्रदर्शन पर बधाई दी ओर कहा की नगर की बेटियो ने सम्पूर्ण जिले को गौरवानवित किया है दोनों को पुनः हार्दिक बधाई बेटियो को उनकी तरफ से हर संभव मदद का आश्वाशन दिया।