रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 2 इन दिनों खूब चर्चा में है। जहां, सलमान खान ने वीकेंड का वार एपिसोड में घरवालों को फटकार लगाई। वहीं, कृष्णा अभिषेक ने भी कंटेस्टेंट्स से अतरंगी टास्क करवाकर सबको एंटरटेन किया। हालांकि पलक पुरसवानी को शो के शुरुआत के कुछ घंटो बाद ही बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। देखा जाए तो 8 दिन के अंदर दो एविक्शन हो चुके हैं। और तीसरे एविक्शन के लिए घर में नॉमिनेशन की प्रक्रिया भी हो गई। इस प्रॉसेस को बिग बॉस ने 'सर्कल ऑफ ट्रुथ' का नाम दिया। लेकिन तभी जिया शंकर को जोर-जोर से रोने लगीं।बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 का प्रोमो रिलीज किया गया। उस प्रोमो में सभी घरवाले एक्टिविटी एरिया में नजर आते हैं। सभी एक गोलाई में खड़े रहते हैं। बिग बॉस कहते हैं, 'सर्कल और ट्रुथ में आप सभी का स्वागत है।' अब इसके आगे क्या होता है, ये तो शो के टेलीकास्ट होने के बाद ही मालूम होगा। मगर बाद में जिया शंकर रोती दिखाई देती हैं। उन्हें आकांक्षा पुरी चुप कराती हैं।
जिया शंकर को आया पैनिक अटैक
जिया शंकर रोते हुए कहती हैं कि वो सांस नहीं ले पा रही हैं। वो इस रूम से बाहर जाना चाहती हैं। साथ ही एक्टिविटी एरिया का दरवाजा खोलने के लिए भी कहती हैं। इसके बाद मनीषा रानी भी जिया के पास जाती हैं और पूछती हैं कि क्या दिक्कत हो रहा है। वो भी बिग बॉस से कहती हैं कि जिया को थोड़ा प्रॉबलम हो रहा है, वो बाहर निकलना चाह रही है। वहीं, जिया रोते-रोते कहती हैं कि मैं नहीं ले पा रही सांस, बिग बॉस प्लीज दरवाजा खोलिए।
जिया शंकर और आलिया सिद्दीकी नॉमिनेट हुए
उधर, जद हबीब अपनी जगह खड़े रहकर कहते हैं कि उसे अकेले रहने दे। उसके दूर रहें, जिससे वो थोड़ा सांस ले सके। क्योंकि आकांक्षा और मनीषा उसको चुप कराने के लिए एकदम पास खड़े थे। वह कहते हैं कि उसे थोड़ जगह दें। हालांकि बिग बॉस क्या कदम उठाते हैं, ये तो आने वाले एपिसोड में पता चलेगा। लेकिन कहा जा रहा है कि उनको पैनिक अटैक आया है। फिलहाल इस नॉमिनेशन टास्क में जिया शंकर और आलिया सिद्दीकी नॉमिनेटेड हैं।