भोपाल/इंदौर। राजधानी ओर इंदोर मे अपने मकानो मे नाबालिगो से यौन शोषण करने के आरोपी प्यारे मियां के इंदौर के लालाराम नगर मे बने बंगले पर पुलिस ने निगम के साथ मिलकर जेसीबी चलाते हुए जमींदोज कर दिया। इस दौरान निगम की टीम प्यारे मियां के दो मंजिला बंगले में दाखिल हुई तो वहॉ कमरों की आलीशान सजावट सामान देख हैरान रह गई। इस बंगले मे यहां डांस बार बना था, ओर इस बार में कई ब्रांड की मंहगी विदेशी शराब सजी थीं। टीम जब बंगले की छत पर पहुंची, तो यहां लग्जरी पेंट हाउस बना नजर आया, जहां पर ऐशो आराम की सारी सुविधॉऐ मौजूद थीं। पुलिस ने सारे सामान को बाहर निकालकर घर को जेसीबी और पोकलेन की मदद से तोडफोड कर दिया। अधिकारियो के अनुसार आरोपी प्यारे मियां के लाला राम स्थित मकान को तोड़ा गया है। तीन मंजिला इस मकान की छत पर प्यारे ने पेंट हाउस बना रखा था, जहां आलीशान बीयर बार था। महंगी विदेशी शराब की कई बोतलों के साथ ही आपत्तिजनक सामग्रियां भी यहां से बरामद की गई हैं। जानकारी के अनुसार पुलिस जॉच मे सामने आया था कि पलासिया के लाला राम नगर स्थित अपने दो मंजिला बंगले पर प्यारे मियां कई नाबालिग लड़कियों को भोपाल से लेकर आ उनका यौन शोषण करता था। नाबालिगो के ब्यानो के आधार पर भोपाल पुलिस ने इंदौर पुलिस को प्यारे मियां के खिलाफ तीन नए प्रकरण दर्ज करवाने के लिए जांच डायरी इंदौर भेजी थी।