3 बच्चों के पिता से जया प्रदा ने की थी शादी, पति ने तलाक लिए बिना बनाया था दूसरी पत्नी

Updated on 03-04-2023 06:54 PM
सत्तर और अस्सी के दशक में बॉलीवुड में कई ऐसी हीरोइनें रहीं जो फिल्मी पर्दे से लेकर लाखों लोगों के दिलों पर राज कर रही थीं। उन्हीं में से एक रहीं जया प्रदा, जिनका 3 अप्रैल को 61वां बर्थडे है। Jaya Prada ने अपनी अदाकारी और खूबसूरती से फिल्मी पर्दे पर आग लगा दी थी। लेकिन बाद में उन्होंने फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली और राजनीति में आ गईं। जया प्रदा का 70 और 80 के दशक में खूब जलवा था। वह उस समय के डायरेक्टर्स की पहली पसंद हुआ करती थीं। जया प्रदा की गिनती 80 के दशक की उन हीरोइनों में होती है, जो सबसे तगड़ी फीस पा रही थीं। लेकिन जया प्रदा की जितनी ज्यादा चर्चा फिल्मी करियर को लेकर रही, उससे कही ज्यादा चर्चा निजी जिंदगी की रही। जया प्रदा ने प्रोड्यूसर श्रीकांत नाहटा से शादी की, जिसके कारण एक्ट्रेस की जिंदगी में काफी बवाल मचा था।

श्रीकांत से प्यार और शादी का फैसला

दरअसल श्रीकांत नाहटा पहले से ही शादीशुदा थे और उनकी तीन बच्चे भी थे। लेकिन कहावत है ना कि प्यार पर किसका जोर चलता है। जया प्रदा को पता था कि श्रीकांत शादीशुदा थे। खुद श्रीकांत भी जानते थे कि उनकी पत्नी और तीन बच्चे हैं। बावजूद इसके दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे और फिर अचानक ही एक दिन शादी का फैसला कर लिया।

लव अफेयर से मच गया था बवाल

जया प्रदा और श्रीकांत नहाटा के लव अफेयर ने पूरी फिल्म इंडस्ट्र्री में सनसनी मचा दी थी। हर तरफ उन्हीं की चर्चा होने लगी थी। लेकिन बवाल तब मचा जब श्रीकांत ने पहली पत्नी को तलाक दिए बिना ही जया प्रदा के साथ घर बसाने का फैसला किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस वजह से जया प्रदा को 'दूसरी औरत' तक कहा जाने लगा।

बुरी तरह टूटीं जया प्रदा का सहारा बने थे श्रीकांत

जया प्रदा और श्रीकांत नाहटा को एक-दूसरे से प्यार कब और कैसे हुआ था? इसकी कहानी भी दिलचस्प, लेकिन विवादित है। यह 80 के दशक में तब की बात है, जब जया प्रदा बॉलीवुड की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस बन गई थीं। उस समय वह इनकम टैक्स के राडार पर आ गईं और छापेमारी हो गई। बताया जाता है कि आईटी के चंगुल में फंसने के बाद जया प्रदा बुरी तरह टूट गई थीं। इंडस्ट्री में कोई भी ऐसा नहीं था, जो उनका सहारा बनता। यहां तक कि उनका फिल्मी करियर पर ढलान पर चलने लगा। तब प्रोड्यूसर श्रीकांत नहाटा, जया प्रदा की मदद को आगे आए। उस मुश्किल वक्त में श्रीकांत के रूप में बड़ा सहारा पाकर जया प्रदा खुद को धन्य महसूस कर रही थीं। उसी दौरान जया प्रदा और श्रीकांत नाहटा एक-दूसरे से प्यार कर बैठे।

पहली पत्नी को तलाक दिए बिना की शादी

धीरे-धीरे जया प्रदा और श्रीकांत नाहटा के इश्क के चर्चे फिल्मी गलियारों में फैल गए। बाद में जया प्रदा और श्रीकांत नाहटा ने शादी कर ली। हालांकि जया से शादी के लिए श्रीकांत ने पहली पत्नी को तलाक नहीं दिया। इस वजह से काफी बवाल मचा और जया प्रदा को श्रीकांत की जिंदगी में 'दूसरी औरत' का टैग दे दिया गया। बताया जाता है कि श्रीकांत की पहली पत्नी को भी जया प्रदा से उसके पति की दूसरी शादी से परेशानी नहीं थी और उसने कभी कुछ कहा भी नहीं।

​श्रीकांत की पत्नी को पता था जया प्रदा से अफेयर की बात

जया प्रदा ने 1986 में एक इंटरव्यू में श्रीकांत नाहटा से शादी और उनके परिवार के रिएक्शन के बारे में बताया था। जया ने 'बॉलीवुड मेमोरीज' से बात करते हुए कहा था कि श्रीकांत उनकी कुछ फिल्मों के प्रोड्यूसर रहे थे और वह जब मुश्किल दौर से गुजर रही थीं तब उन्होंने सपोर्ट किया था। जया के मुताबिक, जब मुश्किल वक्त में कोई इतना प्यार और हिम्मत देता है तो आप उसकी तरफ आकर्षित हो जाते हैं। जया प्रदा ने यह भी बताया था कि श्रीकांत का परिवार उनके अफेयर के बारे में जानता था और उन्होंने इसे कभी छुपाया नहीं।

चाहकर भी ससुराल में इसलिए नहीं रह पाईं जया प्रदा

शादी तो हो गई, लेकिन इसके बाद जया प्रदा के करियर का डाउनफॉल शुरू हो गया। शादी करने के कारण डायरेक्टर्स ने जया प्रदा को फिल्में देना बंद कर दिया। इसके अलावा वह शादी करके भी श्रीकांत के साथ उनके घर में नहीं रह सकती थीं क्योंकि वहां उनकी पहली पत्नी और तीन बच्चे रहते थे। इस कारण जया प्रदा, श्रीकांत की हमेशा 'दूसरी पत्नी' ही बनी रहीं।

मां नहीं बन पाईं जया प्रदा, बहन का बेटा लिया गोद

​जया प्रदा कभी मां नहीं बन सकीं और इसलिए उन्होंने बहन के बेटे को गोद ले लिया। जया के बेटे सिद्धू साउथ फिल्मों में काम कर रहे हैं।




अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 15 January 2025
दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स में से एक ऑस्कर अवॉर्ड से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि ऑस्कर 2025 कैंसिल हो सकता है।…
 15 January 2025
शक्ति कपूर ने एक इंटरव्यू में अपनी शादी और पत्नी शिवांगी कोल्हापुरे को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। एक्टर ने कहा कि उन्हें हाउसवाइफ चाहिए थी और इसलिए…
 15 January 2025
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेला 2025 शुरू हो चुका है और भारत समेत पूरी दुनिया के लोग संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं।…
 15 January 2025
एक्टर अर्जुन बिजलानी इस वक्त निजी जिंदगी में बहुत मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। उनकी मां की हालत बिगड़ गई है, जिसके बाद उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया…
 13 January 2025
भोजपुरी स्टार पवन सिंह फिल्मों के साथ-साथ पर्सनल लाइफ के लिए भी सुर्खियों में रहते हैं। बीते 5 जनवरी को उन्होंने अपना 39वां बर्थडे सेलिब्रेट किया, लेकिन सारा का सारा…
 13 January 2025
टीवी की दुनिया में धूम मचाने वाले सुपरहीरो 'शक्‍त‍िमान' पर फिल्‍म की लंबे समय से चर्चा है। फिल्‍म में लीड रोल में रणवीर सिंह होंगे, यह खबर भी सुर्ख‍ियों में…
 13 January 2025
पूरा देश 14 जनवरी को मकर संक्रांति का त्योहार मनाने जा रहा है। टीवी एक्ट्रेस डॉल्फिन दुबे ने भी इस पर्व से जुड़ी अपनी यादें ताजा की हैं। उन्हें आखिरी…
 13 January 2025
एक्टर और पूर्व सांसद परेश रावल ने रविवार को X यानी ट्विटर पर एक पोस्ट किया जिसे लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई है। दरअसल इस पोस्ट में…
 11 January 2025
किरण राव एक फेमस फिल्ममेकर हैं जिन्होंने अपनी आखिरी फिल्म 'लापता लेडीज' से हर किसी का दिल जीता। हाल ही में, उन्होंने अपनी पहली निर्देशित फिल्म 'धोबी घाट' को याद…
Advt.