जया प्रदा कभी मां नहीं बन सकीं और इसलिए उन्होंने बहन के बेटे को गोद ले लिया। जया के बेटे सिद्धू साउथ फिल्मों में काम कर रहे हैं।
दरअसल श्रीकांत नाहटा पहले से ही शादीशुदा थे और उनकी तीन बच्चे भी थे। लेकिन कहावत है ना कि प्यार पर किसका जोर चलता है। जया प्रदा को पता था कि श्रीकांत शादीशुदा थे। खुद श्रीकांत भी जानते थे कि उनकी पत्नी और तीन बच्चे हैं। बावजूद इसके दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे और फिर अचानक ही एक दिन शादी का फैसला कर लिया।
जया प्रदा और श्रीकांत नहाटा के लव अफेयर ने पूरी फिल्म इंडस्ट्र्री में सनसनी मचा दी थी। हर तरफ उन्हीं की चर्चा होने लगी थी। लेकिन बवाल तब मचा जब श्रीकांत ने पहली पत्नी को तलाक दिए बिना ही जया प्रदा के साथ घर बसाने का फैसला किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस वजह से जया प्रदा को 'दूसरी औरत' तक कहा जाने लगा।
जया प्रदा और श्रीकांत नाहटा को एक-दूसरे से प्यार कब और कैसे हुआ था? इसकी कहानी भी दिलचस्प, लेकिन विवादित है। यह 80 के दशक में तब की बात है, जब जया प्रदा बॉलीवुड की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस बन गई थीं। उस समय वह इनकम टैक्स के राडार पर आ गईं और छापेमारी हो गई। बताया जाता है कि आईटी के चंगुल में फंसने के बाद जया प्रदा बुरी तरह टूट गई थीं। इंडस्ट्री में कोई भी ऐसा नहीं था, जो उनका सहारा बनता। यहां तक कि उनका फिल्मी करियर पर ढलान पर चलने लगा। तब प्रोड्यूसर श्रीकांत नहाटा, जया प्रदा की मदद को आगे आए। उस मुश्किल वक्त में श्रीकांत के रूप में बड़ा सहारा पाकर जया प्रदा खुद को धन्य महसूस कर रही थीं। उसी दौरान जया प्रदा और श्रीकांत नाहटा एक-दूसरे से प्यार कर बैठे।
पहली पत्नी को तलाक दिए बिना की शादी
धीरे-धीरे जया प्रदा और श्रीकांत नाहटा के इश्क के चर्चे फिल्मी गलियारों में फैल गए। बाद में जया प्रदा और श्रीकांत नाहटा ने शादी कर ली। हालांकि जया से शादी के लिए श्रीकांत ने पहली पत्नी को तलाक नहीं दिया। इस वजह से काफी बवाल मचा और जया प्रदा को श्रीकांत की जिंदगी में 'दूसरी औरत' का टैग दे दिया गया। बताया जाता है कि श्रीकांत की पहली पत्नी को भी जया प्रदा से उसके पति की दूसरी शादी से परेशानी नहीं थी और उसने कभी कुछ कहा भी नहीं।
जया प्रदा ने 1986 में एक इंटरव्यू में श्रीकांत नाहटा से शादी और उनके परिवार के रिएक्शन के बारे में बताया था। जया ने 'बॉलीवुड मेमोरीज' से बात करते हुए कहा था कि श्रीकांत उनकी कुछ फिल्मों के प्रोड्यूसर रहे थे और वह जब मुश्किल दौर से गुजर रही थीं तब उन्होंने सपोर्ट किया था। जया के मुताबिक, जब मुश्किल वक्त में कोई इतना प्यार और हिम्मत देता है तो आप उसकी तरफ आकर्षित हो जाते हैं। जया प्रदा ने यह भी बताया था कि श्रीकांत का परिवार उनके अफेयर के बारे में जानता था और उन्होंने इसे कभी छुपाया नहीं।
चाहकर भी ससुराल में इसलिए नहीं रह पाईं जया प्रदा
शादी तो हो गई, लेकिन इसके बाद जया प्रदा के करियर का डाउनफॉल शुरू हो गया। शादी करने के कारण डायरेक्टर्स ने जया प्रदा को फिल्में देना बंद कर दिया। इसके अलावा वह शादी करके भी श्रीकांत के साथ उनके घर में नहीं रह सकती थीं क्योंकि वहां उनकी पहली पत्नी और तीन बच्चे रहते थे। इस कारण जया प्रदा, श्रीकांत की हमेशा 'दूसरी पत्नी' ही बनी रहीं।
जया प्रदा कभी मां नहीं बन सकीं और इसलिए उन्होंने बहन के बेटे को गोद ले लिया। जया के बेटे सिद्धू साउथ फिल्मों में काम कर रहे हैं।