शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म 'जवान' के डायरेक्टर एटली हाल ही में पापा बने हैं। एटली की वाइफ कृष्णा प्रिया ने बच्चे की पहली झलक दिखाई है और बताया है कि बच्चे का नाम क्या रखा है। प्रिया ने बच्चे की वो तस्वीर शेयर की है जिसमें उसे लेकर वो सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची थीं।
बता दें कि एटली और प्रिया इसी साल 31 जनवरी 2023 को पैरेंट बने हैं। उन्होंने बच्चे की पहली तस्वीर दिखाई है और इसी के साथ उसका नाम भी बताया है। प्रिया ने अपनी छोटी सी क्यूट फैमिली की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, 'जी हां और हमने नाम रखा है मीर। हमें अपने बच्चे का नाम बताकर खुशी हो रही है।'
एटली ने बताया- क्या रखा है बच्चे का नाम
एटली ने वाइफ प्रिया के इस पोस्ट को रीट्वीट कर लिखा है, 'जी हां, नाम मीर है। आप सबके प्यार, आशीर्वाद और प्रार्थना की जरूरत है।' इस तस्वीर में दोनों अपने बच्चे के साथ एक हैप्पी फैमिली वाले अंदाज में दिख रहे हैं।
साल 2017 में टीवी एक्ट्रेस कृष्णा प्रिया से शादी रचाई
बता दें कि 'जवान' के डायरेक्टर एटली ने साल 2017 में टीवी एक्ट्रेस कृष्णा प्रिया से शादी रचाई थी। शादी से पहले दोनों ने करीब 8 साल तक एक-दूसरे को डेट किया था। एटली और प्रिया का अपना खुद का प्रॉडक्शन हाउस 'A for Apple Production'है और अपने इस बैनर में सफलतापूर्वक दो फिल्में बना चुके हैं।
फिल्म 'जवान' की रिलीज की तैयारी में जुटे हैं एटली
इस वक्त एटली अपनी अगली फिल्म 'जवान' की रिलीज की तैयारी में जुटे हैं, जिसमें शाहरुख खान के अलावा नयनतारा भी लीड रोल में हैं। हाल ही में फिल्म की नई रिलीज डेट सामने आई है और बताया गया है कि ये फिल्म 7 सितम्बर को रिलीज हो रही है। फिल्म में विजय सेतुपति केमियो रोल में हैं जबकि सान्य़ा मल्होत्रा अहम भूमिका में हैं। पहले ये फिल्म 2 जून को रिलीज हो रही थी।