बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर कभी एक्टिंग तो कभी उनके ग्लैमरस लुक के चलते आए दिन सुर्खियों में रहती हैं। इसी बीच जान्हवी को एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया, जिसका एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में जान्हवी ब्लू डेनिम जंपसूट में नजर आई, जिसमें वो काफी ग्लैमरस लग रही हैं। सोशल मीडिया पर फैंस ने उनके इस वीडियो को खूब पसंद किया है। बता दें, एक्ट्रेस ने मुंबई के बांद्रा के डुप्लेक्स अपार्टमेंट में अपना एक नया घर खरीदा है, जिसकी कीमत लगभग 65 करोड़ बताई जा रही है। जाह्नवी के नए घर लेने की खबर के बाद फैंस और सेलेब्स उन्हें बधाई दे रहे हैं। वहीं उनकी कामयाबी की दुआ भी कर रहे हैं।
'मिस्टर एंड मिसेस माही' में नजर आएंगी जान्हवी
जान्हवी
ने शशांक खेतान की फिल्म 'धड़क' से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की
थी। इस फिल्म में एक्टिंग करने के लिए श्री देवी ने उन्हें ट्रेनिंग दी थी।
शूटिंग के दौरान ही जान्हवी ने कत्थक सीखा था। ये फिल्म 20 जुलाई 2018 में
रिलीज हुई थी। वहीं जान्हवी की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वो फिल्म
'मिस्टर एंड मिसेस माही', बवाल, तख्त, 'दोस्ताना 2' और 'किट्टी' में लीड
रोल निभाएंगी।