मसाई मारा में जकूजी, ड्रिंक्स और रोमांस, दलजीत कौर ने पति निखिल के साथ बिताए खास पल
Updated on
01-07-2023 08:34 PM
फेमस टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर ने 18 मार्च को यूके के बिजनेसमैन निखिल पटेल के साथ शादी कर ली। आपको बता दें कि निखिल और दलजीत 2022 में दुबई में एक दोस्त की पार्टी में मिले और जल्द ही एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए। करीब एक साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद दलजीत ने 3 जनवरी को नेपाल में निखिल को अंगूठी पहनाई। दलजीत ने इंस्टा पर हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है और ये काफी इंट्रेस्टिंग है। आइए दिखाते हैं।Dalljiet Kaur शादी के बाद से ही सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर रही हैं। वो पति निखिल और बच्चों के साथ भी कई सारे मोंमेट्स शेयर करती रहती हैं। दलजीत ने हाल ही में मसाई मारा, केन्या से जकूजी में पति निखिल के साथ बैठे एक वीडियो शेयर किया है। दोनों नहाते हुए कुछ ड्रिंक्स के मजे ले रहे हैं और दलजीत काफी खुश भी नजर आ रही हैं। उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा है, 'मेरे पति के साथ एक बेहतरीन छुट्टी! मसाई मारा, केन्या की शानदार प्रॉपर्टी।'दलजीत कौर-निखिल पटेल के बच्चे
दलजीत कौर निखिल और अपने बेटे जेडन के साथ केन्या चली गई हैं और अब कुछ सालों तक वहीं रहेंगी। निखिल पटेल के बारे में बात करें तो वह एक फाइनेंस कंपनी में काम करते हैं, साथ ही मेंटर और निवेशक भी हैं। वह यूके में बिजनेसमैन हैं और फिलहाल केन्या के नैरोबी में रहते हैं। पिछली शादी से निखिल की दो बेटियां हैं, 13 साल की आरियाना और 8 साल की अनिका।
दलजीत कौर के सीरियल्स
वर्कफ्रंट पर, दलजीत कौर ने 2019 में सलमान खान के शो 'बिग बॉस 13' में हिस्सा लिया। 'इस प्यार को क्या नाम दूं' में अंजलि और 'काला टीका' में मंजिरी की भूमिका के लिए जानी जाने वाली दलजीत को आखिरी बार 'ससुराल गेंदा फूल 2' में देखा गया था।