विदेश भागने की फिराक में है सिंगर समर सिंह? दबोचने के लिए यूपी पुलिस ने बनाया प्लान
Updated on
31-03-2023 07:47 PM
भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की सुसाइड के बारे में जान सभी शॉक्ड रह गए थे। 26 मार्च को एक्ट्रेस ने बनारस के होटल में आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में एक्ट्रेस की मां मधु दुबे ने बेटी के कथित बॉयफ्रेंड व सिंगर समर सिंह पर प्रताड़ना से लेकर जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाए थे। ऐसे में पुलिस ने पूछताछ के लिए सिंगर की तलाश शुरू की। लेकिन वह तबसे से पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। अब खबरें सामने आई है कि समर सिंह और उनका भाई देश छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं। वह विदेश भागने की फिराक में है।वहीं कुछ रिपोर्ट्स का दावा है कि वह नेपाल भाग गए हैं। ऐसे में पुलिस ने भी नई रणनीति बना ली है।पत्रिका की रिपोर्ट के मुताबिक, आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey) के कथित बॉयफ्रेंड समर सिंह विदेश भागने की फिराक में हैं। वह और उनका भाई दोनों देश छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में पुलिस उनके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी करने की तैयारी कर रहे हैं। वही एक रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि समर सिंह नेपाल भाग गए हैं।समर सिंह पर क्या आरोप हैं
बता दें आकांक्षा दुबे की मां ने बेटी की मौत का कसूरवार समर सिंह को ठहराया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि समर सिंह उनकी बेटी संग मारपीट करते थे। वह दबाव डालते थे कि आकांक्षा किसी और के साथ काम न करें। अगर वह अपने काम के पैसे मांगती थीं तो मारपीट तक करते थे।समर सिंह के भाई पर भी आरोप
मधु दुबे ने कहा था कि समर सिंह के भाई संजय दुबे ने उनकी बेटी को 21 मार्च को जान से मारने की धमकी दी थी और इसके चंद दिन बाद उनकी बेटी की मौत हो गई।क्या लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रहे थे समर और आकांक्षा?
एक रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि आकांक्षा और समर सिंह वाराणसी के टकटकपुर इलाके में एक घर में साथ रहते थे। कहा गया कि कुछ दिन पहले ही दोनों का ब्रेकअप हुआ था। इस रिश्ते के टूटने से एक्ट्रेस डिप्रेशन में थीं और तनाव में ही उन्होंने ये कदम उठाया हो।