क्या वाकई हो गई है नायरा बनर्जी की निशांत मलखानी से शादी? 'पिशाचिनी' एक्ट्रेस ने किया खुलासा
Updated on
08-05-2023 08:07 PM
'पिशाचिनी' और 'दिव्य दृष्टि' में नजर आ चुकीं नायरा बनर्जी अब रियल खतरों से जूझती हुई दिखाई देंगी। वह रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 13' में नजर आएंगी। मगर इसके पहले वो अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियां बटोर रही थीं। उनके बारे में हाल ही में खबर आई थी कि उन्होंने शादी कर ली है। निशांत मलखानी के साथ छोरी-छिपे उन्होंने ब्याह कर लिया है। अब इस पर एक्ट्रेस ने जवाब दिया है। आइए बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा है।नायरा बनर्जी से 'ईटाइम्स' ने खास बातचीत की। उन्होंने कहा है, 'नहीं मेरी शादी नहीं हुई है। कुछ फैन्स हैं जो ये जानना चाहते थे कि हमारी लाइफ में क्या हो रहा है और कई बार इस तरह की अफवाह उड़ने लग जाती है। मैं और निशांत सिर्फ एक अच्छे दोस्त हैं। मैं उन्हें तब से जानती हूं जब हम दोनों ने साथ में फिल्में की थी। वो भी बहुत सालों पहले। मैंने इस बारे में पहले भी साफ किया था कि हमारा रिश्ता कैसा है।'नायरा बनर्जी और उनकी शादी
जब नायार बनर्जी से शादी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'पर्सनल लाइफ में शादी एक बड़ा इवेंट है। जब मैं शादी करने का प्लान करूंगी तो इस बारे में ऐलान करूंदी। मेरा इस साल ऐसा करने का कोई इरादा नहीं है और मुझे नहीं पता कि अगले साल कब होगी। मैं जीवन के किसी पड़ाव पर शादी करना चाहती हूं। मुझे एक ऐसा लड़का चाहिए जो कि मेंटली, इमोशनली और स्प्रिचुअली, सभी तरीकों से मेरे से जुड़ा हो। वो समझदार हो। उसके अंदर इनसिक्योरिटीज न हो।'
खतरों के खिलाड़ी में नायरा बनर्जी
'खतरों के खिलाड़ी सीजन 13' में नजर आने वाली नायरा बनर्जी ने कहा है कि उन्होंने बीते सालों में जो कुछ भी सीखा है, उन सभी स्किल्स का इस्तेमाल करने के लिए एक्साइटेड हैं। हालांकि वह नर्वस भी हैं लेकिन वह अपना बेस्ट देंगी। बता दें कि इस शो में वह शिव ठाकरे, ऐश्वर्या शर्मा, डेजी शाह, रोहित रॉय समेत अन्य से भिड़ती दिखाई देंगी।