जबलपुर, २० नवम्बर । पाटन थानांतर्गत ग्राम सरोंद में कल दोपहर एक चार वर्षीय मासूम खेलते-खेलते नाले में डूब गया। जिसे परिजन शहर स्थित एक निजी अस्पताल लेकर आये थे। जहां डॉक्टर ने परीक्षण के बाद उसे मृत करार दिया।पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच में लिया गया। पाटन पुलिस ने बताया कि दमोह निवासी राजकुमार बसोड़ अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ बहन के घर सरोंद आया था। दोपहर के समय उसका चार साल का पुत्र सौरभ घर के पास खेल रहा था। कुछ देर बाद सौरभ गायब हो गया जो समीप ही नाले में डूबा मिला।