'कैप्टन मिलर' की शूटिंग में बिजी हैं धनुष
39 साल के धनुष पिछले कई महीनों से अपकमिंग मूवी Captain Miller की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में वो लंबे बालों और दाढ़ी में नजर आएंगे। ऐसे में जब उनका ये बाल्ड लुक सामने आया तो फैंस को लग रहा है कि उन्होंने अपनी फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है। इस फिल्म में धनुष डबल रोल में हैं। इसमें शिवा राजकुमार, प्रियंका मोहन, मूर, निवेदिता सतीश और जॉन कोक्कन भी हैं। ये मूवी इसी साल रिलीज होगी।
आनंद एल राय के साथ हिंदी फिल्म 'तेरे इश्क में'
धनुष ने 'रांझणा' के बाद एक बार फिर से आनंद एल राय संग हाथ मिलाया है। उनकी नई हिंदी फिल्म का नाम है- 'तेरे इश्क में'। इसका फर्स्ट लुक टीजर वीडियो हाल ही में रिलीज किया गया है। 'रांझणा' फिल्म के 10 साल पूरे होने पर इस मूवी की अनाउंसमेंट की गई। 'रांझणा' साल 2013 में रिलीज हुई थी। इसमें धनुष के साथ सोनम कपूर लीड रोल में थीं। स्वरा भास्कर और मोहम्मद जीशान अय्यूब सपोर्टिंग रोल में थे। ये उस साल की हिट मूवीज में से एक थी। 'कुंदन' और 'जोया' की कहानी आज भी लोगों के दिलों को छूती है और अब धनुष 'शंकर' बनकर दर्शकों का दिल जीतने आ रहे हैं।