जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' के साथ शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान बॉलीवुड नें डेब्यू कर रही हैं। फिल्म में सुहाना के अलावा और भी कई स्टार किड्स हैं, जो इससे अपनी शुरुआत कर रहे हैं। रविवार को 'आर्चीज' नेटफ्लिक्स इंस्टाग्राम हैंडल ने एक ट्विस्ट के साथ अपडेट पोस्ट किया, जिसमें 'पठान' की एक फेमस लाइन थी। जबकि उनकी टाइमलाइन पर शेयर की गई इमेज में अंग्रेजी और हिंदी में 'वेलकम टू रिवरडेल' लिखा है। इसका कैप्शन है, 'कुर्सी की, और हमारी पेटी बांध रहे हैं रिवरडेल जाने के लिए! कुछ पॉप टेट्स शेक और बर्गर लें और #TheArchies गैंग से मिलने के लिए तैयार हो जाएं, जल्द ही netflix_in #TheArchiesOnNetflix पर आ रहे हैं।'इस पोस्ट के साथ Suhana Khan ने भी The Archies से एक नया पोस्टर शेयर किया। इसमें सभी स्टार्स नए अवतार में नजर आ रहे हैं। सुहाना ने इसके कैप्शन में लिखा, 'मीट द आर्चीज, जल्द आ रहे हैं नेटफ्लिक्स पर।'
लोगों से मिले कई रिएक्शन
'द आर्चीज' का पहला टीजर पिछले साल रिलीज हुआ था और इसे मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी। जहां कुछ लोग कॉमिक के इंडियन वर्जन से इंप्रेस थे वहीं कुछ को ये पसंद नहीं आई थी। आर्ची कॉमिक्स के सीईओ जॉन गोल्डवाटर के साथ एक बातचीत में 'ज़िंदगी ना मिलेगा दोबारा' की डायरेक्टर ने कहा था, 'हमने इसे भारत में एंग्लो-इंडियन ग्रुप में बनाया गया है और आपको जादुई, काल्पनिक शहर में ले जाने के लिए इंतजार नहीं कर सकते।'
'द आर्चीज' की कास्ट
इस फिल्म से शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, जान्हवी कपूर की बहन खुशी कपूर और अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा डेब्यू करेंगे। 'कमिंग ऑफ एज' फिल्म वेदांग रैना, मिहिर आहूजा, डॉट और युवराज मेंडा जैसे नए चेहरों को भी पेश करेगी। फिल्म 2023 में रिलीज होगी।