प्रियंका जल्द ही 'सिटाडेल' में नजर आएंगी। वो पहले मुंबई और लंदन में और अब रोम में वेब सीरीज के प्रमोशन में बिजी हैं। अपने लंदन और मुंबई प्रीमियर के बाद 28 अप्रैल को इस शो की स्ट्रीमिंग अमेजन प्राइम वीडियो पर 28 अप्रैल से शुरू होगी।
फिल्म कंपैनियन को दिए इंटरव्यू में प्रियंका चोपड़ा ने बताया कि क्या मुश्किल था- कैरेक्टर में आना या उससे बाहर निकलना! उन्होंने कहा, ' ये सिर्फ मेरे साथ एक बार हुआ था, जब मेरी मां ने कहा था- 'अगर तुम मेरे घर में आओ तो इससे बाहर निकलो।'
ये पूछे जाने पर ये कौन सा किरदार था, प्रियंका ने कहा, 'ऐतराज... सोनिया (उनका किरदार)। मैंने बुरा बर्ताव नहीं किया। लेकिन मैं धीरे-धीरे चलने लगी थी, सोच-समझकर बात करने लगी थी, मैं अपनी कॉफी ऐसे उठाती और धीरे-धीरे आपकी ओर देखती।'
प्रियंका ने कहा कि उनकी मां मधु चोपड़ा ने उनका एक वीडियो भी शूट किया था, सिर्फ यह साबित करने के लिए कि वो कैसा व्यवहार करने लगी थीं। उन्होंने कहा, 'मेरी मां ऐसे होती थीं कि 'हैलो, कोई कैमरा नहीं है यहां पर। घर वापस आओ।' मेरी मां मुझे जल्दी ही हकीकत की दुनिया में लेकर आईं। उन्होंने चुपचाप मेरा एक वीडियो बना लिया और मुझे दिखाया और मैं बहुत शर्मिंदा हुई।'
प्रियंका ने सफाई में कहा, 'मेरे साथ ऐसा सिर्फ एक ही बार हुआ था, ये बहुत मजेदार था। मैं ऐसी थी, 'मैं क्या कर रही हूं?' लेकिन मैं बहुत छोटी थी और मैं उस किरदार को लेकर बहुत घबराई हुई थी। मैं इसे घर लाती थी, मैं वास्तव में इसका पता लगाना चाहती थी और इसे गलत नहीं समझना चाहती थी। और मैं उस समय करीना और अक्षय के साथ काम कर रही थी, वे बड़े फिल्मी सितारे थे। ये मेरे लिए एक बड़ा कदम था।'
प्रियंका जल्द ही 'सिटाडेल' में नजर आएंगी। वो पहले मुंबई और लंदन में और अब रोम में वेब सीरीज के प्रमोशन में बिजी हैं। अपने लंदन और मुंबई प्रीमियर के बाद 28 अप्रैल को इस शो की स्ट्रीमिंग अमेजन प्राइम वीडियो पर 28 अप्रैल से शुरू होगी।