इलियाना डीक्रूज ने फिर दिखाया बेबी बम्प, मिरर के सामने फ्लॉन्ट किया खूबसूरत अंदाज
Updated on
26-05-2023 08:32 PM
Ileana D'Cruz Baby Bump: इसी साल अप्रैल में अपनी प्रेग्नेंसी की खबर शेयर करने वाली इलियाना डिक्रूज ने बेबी बम्प की कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं। इलियाना ने अपना बेबी बम्प शो करते हुए कुछ सेल्फी लिए और इसकी तस्वीरें भी उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर शेयर की हैं।
इन तस्वीरों में इलियाना के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो और खुशी साफ झलक रही है। इलियाना ने इन तस्वीरों में अपने बेबी बम्प को अलग-अलग एंगल से शो करने की कोशिश की है। इलियाना ने मिरर के सामने अपने बेबी बम्प की ये तस्वीरें खींची हैं। इलियाना एंड्रयू नीबोन को डेट कर रही थीं
हालांकि इलियाना ने अब तक ये क्लियर नहीं किया है कि वह किनके साथ रिलेशनशिप में हैं। 8 अप्रैल 2023 को उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी की खबरें शेयर करते हुए कुछ प्यारी तस्वीरें शेयर की थीं। याद दिला दें कि पिछले काफी समय से इलियाना एंड्रयू नीबोन को डेट कर रही थीं, लेकिन साल 2019 में इनका ब्रेकअप हो गया।कटरीना कैफ के भाई सेबेस्टियन लॉरेंट मिशेल को डेट ?
इसके बाद से लोगों ने खंगालना शुरू किया तो पता लगा कि वह कटरीना कैफ के भाई सेबेस्टियन लॉरेंट मिशेल को डेट कर रही हैं। हालांकि, इसका जिक्र उन्होंने खुद नहीं किया है, लेकिन कटरीना कैफ की मालदीव वकेशन वाली तस्वीरों में उनकी फैमिली के बीच इलियाना भी नजर आई थीं। बताया जाता है कि 'कॉफी विद करण सीजन 7' के एक एपिसोड में करण जौहर ने इलियाना के रिश्ते को कन्फर्म भी किया था।