आज के समय में अथाह धन-संपदा जोड़ने वाले अधिकांश निवेशकों ने शेयर बाजार में निवेश का फायदा उठाया है। इक्विटी ने 5 सालों में 11%, 10 सालों में 17%, 15 सालों में 13.6% और 20 सालों में 12.9% रिटर्न दिया है। आपको भी यदि अपनी संपत्ति को 10 गुना बढ़ाना है तो इक्विटी निवेश इसका सबसे अच्छा तरीका हो सकता है, लेकिन कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। मार्केटमोजो की CEO डॉ. मोहित बत्रा आपको इन बातों के बारे में बता रही हैं।
1. 9% से ज्यादा रिटर्न जरूरी
औसत
महंगाई दर 6.3% मानते हुए 9% से कम वाले किसी भी निवेश में आपका धन बढ़ने
की जगह घटेगा। इसलिए सालाना 9% से ज्यादा रिटर्न देने वाले एसेट में ही
निवेश करें।
2. प्रोफेशनल एडवाइजर की सलाह लें
हर
व्यक्ति अपने निवेश पर 24 घंटे निगाह नहीं रख सकता। इसलिए या तो खुद
प्रोफेशनल निवेशक बनें या फिर किसी प्रोफेशनल एडवाइजर की सलाह लें।
3. उतार-चढ़ाव से घबराएं नहीं
महामंदी
को छोड़ दें तो बियर मार्केट यानी गिरावट का बाजार अधिकतम 6 महीने रहता
है, लेकिन अधिकांश निवेशक घाटे से घबराकर बाजार से बाहर हो जाते हैं। ऐसा न
करें।
4. निवेशक रिटायर नहीं होता
हमेशा
निवेश करते रहें। वारेन बफे ने 15 की उम्र में निवेश शुरू किया था। आज 92
की उम्र में उनके पास 8 लाख करोड़ की संपत्ति है। बफे 60 साल उम्र में
रिटायर हो जाते तो उनके पास मौजूदा दौलत का 0.001% भी नहीं होता।
5. बचत नहीं निवेश से बढ़ेगी संपत्ति
बढ़ती महंगाई को देखते हुए एक समय बाद आपकी बचत की कीमत शून्य हो सकती है, जबकि निवेश का रिटर्न संपत्ति को बढ़ाता रहता है।