एक्ट्रेस कंगना रनौत और फिल्ममेकर करण जौहर का लफड़ा पुराना है, जोकि कभी शांत होने का नाम नहीं लेता। अब एक बार फिर कंगना रनौत ने धर्मा प्रोडक्शन के करण जौहर का पुराना वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में डायरेक्टर कंगना द्वारा लिए जाने वाले 'मूवी माफिया' पर रिएक्ट कर रहे हैं। अब 'क्वीन' एक्ट्रेस ने इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्हें 'चाचा चौधरी' कह डाला है। आइए दिखाते हैं कंगना ने अब किस बयान से भौकाल मचा दिया है।Karan Johar का ये वीडियो साल 2017 का है। 'लंदन स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स' के इवेंट में करण जौहर से Kangana Ranaut को लेकर सवाल किया गया था। तब उन्होंने कहा था कि 'जब वह मूवी माफिया कहती हैं तो इसका मतलब क्या है? उन्हें अगर काम नहीं मिल रहा है तो हम माफिया हो गए। नहीं, हम ये अपनी चॉइस से करते हैं। मैं उनके साथ काम नहीं करता हूं। क्योंकि मुझे नहीं पसंद हैं उनके साथ काम करना।'करण जौहर को कंगना रनौत ने कहा चाचा चौधरी
अब कंगना रनौत ने इस वीडियो को शेयर करते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'शुक्रिया चाचा चौधरी। आपके इन शब्दों के लिए। मैं खुद को एक फिल्ममेकर और प्रड्यूसर के तौर पर साबित कर चुकी हूं। मैंने तो जो कुछ कहा, आपके मुंह पर कहा था।' दरअसल कंगना रनौत जब करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' में आई थीं तो कंगना रनौत ने उन्हें नेपोटिज्म का कर्ता धर्ता और मूवी माफिया कहा था।
कंगना रनौत ने ये भी कहा था
इस वीडियो पर पहले भी कंगना रनौत प्रतिक्रिया दे चुकी हैं। जब वह 'इंडिया टुडे' के इवेंट में पहुंची थीं तो उन्होंने कहा था कि, 'वह कह रहे हैं कि मैं बेरोजगार हूं और उनसे काम मांग रही हूं। लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। मेरा मतलब है कि मेरी प्रतिभा को देखो और अपनी फिल्मों को देखो। मेरा कहना तो साफ साफ है।'