विदेशी निवेशक रहे मेहरबान, तो जल्द नई ऊंचाईयों पर पहुंचेगा शेयर बाजार

Updated on 11-09-2022 06:27 PM

वैश्विक स्तर पर महंगाई को नियंत्रित करने के लिए ब्याज दरों में हो रही बढ़ोतरी के दबाव के बावजूद विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की जबरदस्त खरीदारी और कच्चे तेल की कीमतों में कमी की बदौलत बीते सप्ताह 1.7 प्रतिशत की छलांग लगा चुके घरेलू शेयर बाजार में यदि एफआईआई का निवेश जारी रहा तो सेंसेक्स और निफ्टी जल्द ही नई ऊंचाई को छूएंगे।

बीते सप्ताह बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेद सूचकांक सेंसेक्स 989.81 अंक की छलांग लगाकर सप्ताह के अंत पर 59793.14 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 293.9 अंक की तेजी के साथ 17833.35 अंक पर रहा। इस दौरान बीएसई की  दग्गज कंपनियों की तरह मझौली और छोटी कंपनियों में भी लिवाली हुई। इससे मिडकैप 473.31 मजबूत होकर सप्ताहांत पर 25937.22 अंक और स्मॉलकैप 727.92 अंक चढ़कर 29528.74 अंक हो गया।

ऑफिशियल सोर्सेज़ से उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, बीते सप्ताह एफआईआई ने बाजार में कुल 6948.41 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी की लेकिन सोमवार को वह 811.75 करोड़ रुपये के बिकवाल भी रहे, जिससे इनका शुद्ध निवेश 6136.66 करोड़ रुपये रहा। इसी तरह सितंबर माह में अबतक वे 3837.56 करोड़ रुपये की शुद्ध लिवाली कर चुके हैं वहीं घरेलू संस्थागत निवेशक 69.71 करोड़ रुपये के बिकवाल रहे हैं।  इस वर्ष पिछले छह महीने के बाद अगस्त में शुरू हुई एफआईआई की लिवाली लगातार जारी है। इस महीने एफआईआई ने बाजार में 22025.62 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया जबकि घरेलू निवेशकों ने 7068.63 करोड़ रुपये की बिकवाली की थी। ऐसे में विश्लेषकों का मानना है कि यदि एफआईआई और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) का बाजार में निवेश लगातार जारी रहा तो जल्द ही सेंसेक्स और निफ्टी नई ऊंचाई को छूने में कामयाब हो जाएंगे। इसके अलावा अगले सप्ताह अगस्त की खुदरा और थोक महंगाई तथा औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े भी जारी होने वाले हैं। जुलाई में खुदरा महंगाई घटकर 6.71 प्रतिशत और थोक महंगाई भी कम होकर 13.93 प्रतिशत रह गई थी। यदि इस बार भी महंगाई दर में गिरावट आई तो बाजार पर सकारात्मक असर पड़ेगा।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 28 December 2024
नई दिल्‍ली: भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने बड़ा ऐलान किया है। यूपीआई पेमेंट्स अब KYC वेरिफाइड प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स (PPIs) से भी हो सकेंगे। पीपीआई में फोनपे, पेटीएम, गूगल पे जैसे…
 28 December 2024
नई दिल्ली: साल था 1991। मनमोहन सिंह तब वित्त मंत्री थे। उनके पास एक विदेशी बैंक खाता था। इसमें उनके विदेश में काम करने के दौरान अर्जित आय जमा थी। उसी…
 28 December 2024
नई दिल्‍ली: इंटीरियर डिजाइनर और उद्यमी सुजैन खान ने मुंबई के पॉश इलाके जोगेश्वरी वेस्ट में एक प्रॉपर्टी किराए पर ली है। यह प्रॉपर्टी 2,300 वर्ग फुट में फैली है।…
 28 December 2024
आज यानी 28 दिसंबर को भारत के 2 बड़े बिजनेस टायकून्स का जन्मदिन है। रतन टाटा... एक ऐसी शख्सियत जिन्होंने उन्हें सौंपी गई विरासत को एक नए मुकाम पर पहुंचाया।…
 26 December 2024
नई दिल्ली: इस साल नवंबर में लोगों के क्रेडिट कार्ड से होने वाले खर्च में 16% से ज्यादा की गिरावट आई है। अब ये खर्च महज 1.70 लाख करोड़ रुपये रह…
 26 December 2024
नई दिल्लीः दिल्ली के कई इलाकों में सुबह से ही घना कोहरा देखने को मिल रहा है। इसका असर ट्रांसपोर्ट सर्विस पर पड़ा है। दिल्ली आने-जाने वाली 18 ट्रेनें देरी से…
 26 December 2024
नई दिल्ली: बजट 1 फरवरी को पेश किया जाना है और उससे करीब 5 हफ्ते पहले सरकार ने नए रेवेन्यू सेक्रेटरी की नियुक्ति की है। अरुणीश चावला को यह जिम्मेदारी दी…
 26 December 2024
नई दिल्ली: अजरबैजान एयरलाइंस का एक विमान बुधवार को कजाखस्तान में हादसे का शिकार हुआ। इसमें 38 यात्रियों की मौत हो गई जबकि 29 लोग घायल हो गए। यह विमान अजरबैजान…
 24 December 2024
नई दिल्‍ली: स्थानीय शेयर बाजार में पिछले पांच कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट पर सोमवार को विराम लगा था। बीएसई सेंसेक्स करीब 500 अंक चढ़ा था। निचले स्तर पर शेयरों…
Advt.