इजरायली पीएमओ से किया जा रहा था IDF अफसर को ब्लैकमेल, नेतन्याहू के चीफ ऑफ स्टॉफ भी शामिल, मचा हड़कंप

Updated on 10-11-2024 06:45 PM
यरुशलम: इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के चीफ ऑफ स्टाफ को सेना से जुड़े एक अधिकारी से जबरन वसूली के मामले में नामित किया गया है। इजरायली मीडिया रिपोर्ट में इस बारे में जानकारी दी गई है। यरुशलम पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, नेतन्याहू के चीफ ऑफ स्टाफ तजाची ब्रेवरमैन ने पीएमओ के सदस्यों के साथ मिलकर अधिकारी के बारे में व्यक्तिगत जानकारी हासिल कर ली थी, और उनका इरादा इसका इस्तेमाल सरकारी प्रोटोकॉल को प्रभावित करने के लिए करने का था।

यरुशलम पोस्ट ने बताया है कि इस मामले में इजरायली सेना प्रमुख के पास कई महीने पहले रिपोर्ट भेजी गई थी, जिसमें आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री कार्यालय के पास एक आईडीएफ अधिकारी के बारे में संवेदनशील जानकारी है। सेना प्रमुख हर्जी हलेवी को भेजी गई इस रिपोर्ट में गंभीर दावे थे। एक दावा यह था कि पीएमओ के पास अधिकारी से संबंधित सुरक्षा कैमरे की फुटेज और व्यक्तिगत दस्तावेज हैं। इन जानकारियों को पीएमओ के दूसरे अधिकारियों ने भी देखा था।

ब्रेवरमैन ने आरोपों को बताया झूठा


आरोपों के सामने आने के बाद ब्रेवरमैन ने ऐसी किसी भी गतिविधि से इनकार किया। उन्होंने रिपोर्ट को 'झूठा और अपमानजनक' कहा और दावा किया कि उनके पास न तो ऐसा कोई वीडियो है और न ही ब्लैकमेल करने के लिए इस्तेमाल का प्रयास किया था। उन्होंने कहा, 'यह शुरू से अंत तक झूठ है, जिसका उद्येश्य युद्ध के बीच मुझे और प्रधानमंत्री कार्यालय को नुकसान पहुंचाना है।'

अधिकारी के महिला से संबंध


नेतन्याहू के एक करीबी अधिकारी ने कथित तौर पर हलेवी को बताया कि आईडीएफ अधिकारी प्रधानमंत्री कार्यालय में एक महिला कर्मचारी के साथ अनुचित संबंध में था। हालांकि सेना की जांच में पाया गया कि यह संबंध सत्ता का दुरुपयोग नहीं था। इस महीने की शुरुआत से चल रहे स्कैंडल ने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय को हिलाकर रख दिया है। पीएमओ पर सुरक्षा कुप्रबंधन और संवेदनशील जानकारी के जानबूझकर हेरफेर के आरोप लगे हैं।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 26 December 2024
बांग्लादेश में क्रिसमस से एक दिन पहले ईसाई समुदाय से जुड़े लोगों के 17 घर जला दिए गए। यह घटना बंदरबन जिले के चटगांव पहाड़ी इलाके में हुई। पीड़ितों का…
 26 December 2024
भारत की केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ED) को शक है कि कनाडा के रास्ते अमेरिका में भारतीयों की ह्यूमन ट्रैफिकिंग की जा रही है। ED ने इस मामले में…
 26 December 2024
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बुधवार को यूक्रेन पर हुए रूसी मिसाइल और ड्रोन हमले की निंदा की है। बाइडेन ने आरोप लगाया कि रूस ने मिसाइल और ड्रोन हमले…
 26 December 2024
बांग्लादेश की राजधानी ढाका के सेगुनबागीचा इलाके में बुधवार देर रात करीब 2 बजे सचिवालय में आग लग गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आग सचिवालय की बिल्डिंग नंबर 7 में…
 24 December 2024
अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रविवार को पनामा नहर को फिर से अमेरिकी कंट्रोल में लेने की धमकी दी है। ये नहर कैरेबियन देश पनामा का हिस्सा…
 24 December 2024
पाकिस्तान, चीन से 40 J-35A फाइटर जेट्स खरीदने की तैयारी कर रहा है। यह दावा पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स में किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन दो साल में पाकिस्तान…
 24 December 2024
इजराइल ने पहली बार स्वीकार किया है कि हमास के पूर्व चीफ इस्माइल हानियेह की हत्या उसी ने की थी। सोमवार को इजराइल के रक्षा मंत्री काट्ज ने एक बयान…
 24 December 2024
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड अपने शपथ ग्रहण से पहले लगातार अपने सहयोगी और पड़ोसी देशों को परेशान करने वाले बयान करने वाले बयान दे रहे हैं। NYT के मुताबिक…
 23 December 2024
अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में रविवार को एक महिला की मेट्रो में आग लगाकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने हत्या के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। न्यूयॉर्क पुलिस…
Advt.