जबलपुर, १८ नवम्बर । मझौली थानांतर्गत कल प्रात: १०.३० बजे नहर के पास एक तेज रफ्तार कार के चालक ने लापरवाही से चलाते हुये मोटर साइकिल सवारों को टक्कर मार दी। घटना में मोटर साइकिल सवार पति, पत्नी व उनका पुत्र घायल हो गया। घटना के बाद कार चालक मौके से भाग गया। घायलों को जहां १०८ एम्बुलेंस से मझौली अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं आरोपी कार चालक पर धारा २७९,३३७ का मामला दर्ज कर तलाश जारी है।
मझौली पुलिस ने बताया कि कल प्रात: १०.३० बजे नहर के समीप मोटर साइकिल सवार राजकुमार खंगार, पत्नी किरण खंगार व पुत्र शिवा को कार क्रमांक एमपी २० सी के २८२१ के चालक ने लापरवाही से चलाते हुये टक्कर मार दी।