कई बार एक्टर्स की जिंदगी से जुड़े कुछ ऐसे किस्से सुनने को मिलते हैं जो फिल्मों और टीवी में दिखाए जानेवाले किस्सों से भी अधिक दर्दनाक होते हैं। ऐसी ही एक घटना एक टीवी एक्ट्रेस के 15 महीने के बच्चे के साथ घटी है, जिसका नजारा सीसीटीवी फुटेज में कैप्चर हो गया है। दरअसल सीसीटीवी फुटेज में एक्ट्रेस के 15 महीने के बच्चे को एक शख्स उसके बेडरूम में जमीन पर पटकता नजर आया है। ये शख्स कोई और नहीं बल्कि एक्ट्रेस का हसबैंड ही है। एक्ट्रेस ने पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।
'अदालत', 'सीआईडी', 'सावधान इंडिया', 'क्राइम एलर्ट' जैसे शोज़ में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस चंद्रिका साहा (41 साल) का हसबैंड अमन मिश्रा (21 साल) अपने ही 15 महीने के बच्चे को बेडरूम में जमीन पर पटकता दिखा। जिसके बाद एक्ट्रेस ने बांगुर नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है। बताया जा रहा है कि जब चंद्रिका ने अपने घर में बच्चे को घायल पड़ा देखा तो वह सीसीटीवी रिकॉर्डिंग के साथ पुलिस के पास पहुंचीं। बच्चे के जन्म से खुश नहीं थे एक्ट्रेस के हसबैंड
हिन्दुस्तान टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, मलाड में रहने वालीं साहा ने पुलिस को घटना की पूरी जानकारी दी। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके हसबैंड अमन मिश्रा (21 साल) बच्चे के जन्म से खुश नहीं थे। बताया गया कि शुक्रवार को बच्चा बेडरूम में काफी रो रहा था और उसके शरीर पर चोट के निशान थे। एक्ट्रेस ने पहले तो बच्चे को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया और फिर बच्चे के रूम का सीसीटीवी फुटेज चेक किया। एक्ट्रेस ने देखा कि अमन ने बच्चे को जमीन पर तीन बार पटका है।
अमन चाहता था कि चंद्रिका अबॉर्शन करवा लें
एक्ट्रेस ने पुलिस को बताया कि जब वह अमन से मिलीं तो साल 2020 में उनका तलाक हो गया था। इसके बाद दोनों में अफेयर हुआ और फिर उन्हें पता लगा कि वो प्रेग्नेंट हैं। अमन चाहता था कि चंद्रिका अबॉर्शन करवा लें, लेकिन डॉक्टर ने ऐसा न करने की सलाह दी। इसके बहाद प्रेग्नेंसी के मुद्दे को लेकर दोनों में अक्सर लड़ाइयां होने लगी थीं। आखिरकार दोनों ने पिछले महीने शादी रचा ली जब उनका बच्चा 14 महीने का हुआ।
एक्ट्रेस किचन में थीं और बच्चे की चीख सुनकर दौड़ीं
अपनी शिकायत में एक्ट्रेस ने कहा है कि शु्क्रवार को वह किचन में थीं तो उन्होंने बच्चे के रोने की आवाज सुनी। उन्होंने हसबैंड को बच्चे का ध्यान रखने को कहा था और देखा था कि वह उसे बेडरूम में लेकर गया। एक्ट्रेस ने कहा कि कुछ मिनट बाद ही उन्हें उनके बेटे के रोने की आवाज आई और धम्म की आवाज आई। वह दौड़कर कमरे में गईं तो देखा कि उनका बच्चा फ्लोर पर जख्मी हालत में पड़ा है।
सीसीटीवी फुटेज चेक किया तो नजारा देखकर हैरान रह गईं
बच्चे को वह तुरंत हॉस्पिटल लेकर भागीं। इसके बाद शनिवार को उन्होंने सीसीटीवी फुटेज चेक किया और जो कुछ उन्होंने देखा उसपर यकीन नहीं कर पा रही थीं वो। इसके बाद एक्ट्रेस ने पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। अमन के खिलाफ जुवेनाइल जस्टिस की धारा 75 (Care and Protection of Children) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच और मामले की पूरी छानबीन में जुट गई है।