बेंगलुरु में स्टार्टअप हब में भीषण आग, 140 करोड़ रुपये का नुकसान होने का अनुमान
Updated on
15-01-2025 05:14 PM
बेंगलुरु: बेंगलुरु की इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी में स्थित लाइफ साइंसेज इनक्यूबेशन हब बैंगलोर बायोइनोवेशन सेंटर में मंगलवार शाम को भीषण आग लग गई। इससे कई स्टार्टअप कंपनियों को नुकसान पहुंचा है। इस आग के कारण करीब 140 करोड़ रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। माना जा रहा है कि आग दूसरी मंजिल पर स्थित एक स्टार्टअप लैबोरेटरी से शुरू हुई। इस आग के कारण दूसरी मंजिल पूरी तरह नष्ट हो गई जबकि पहली मंजिल और ग्राउंड फ्लोर को काफी नुकसान पहुंचा है।