पैन इंडिया स्टार प्रभास, कृति सेनन, सैफ अली खान, सनी शर्मा और देवदत्त नाग की 'आदिपुरुष' 16 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इसकी एडवांस बुकिंग रिलीज से कई दिन पहले ही शुरू हो गई थी। अब एडवांस बुकिंग के आंकड़े भी सामने आने लगे हैं, जिन्हें देख आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आखिर ओम राउत की फिल्म पहले दिन कितना कलेक्शन कर सकती है। तो चलिए बिना देरी किए आपको बताते हैं 'आदिपुरुष' का पूरा प्रीव्यू। आखिर कितनी स्क्रीन पर ये रिलीज हो रही है, इसकी स्टारकास्ट से लेकर समय अवधि और एडवांस बुकिंग समेत सभी जरूरी बातें।'आदिपुरुष' की समय अवधि 2 घंटा 59 मिनट है। इसे सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन बोर्ड (CBFC) ने 'यू' सर्टिफिकेट के साथ पास किया है। रामायण पर आधारित 'आदिपुरुष' में श्रीराम की भूमिका में प्रभास तो सीता के रूप में कृति सेनन और रावण के रूप में सैफ अली खान नजर आएंगे। हनुमान के रोल में देवदत्त नाग हैं, जबकि लक्ष्मण के किरदार में सनी सिंह नजर आएंगे।'आदिपुरुष' का बजट
Adipurush Budget: 'आदिपुरुष' की चर्चा शुरू से इसके बजट के चलते रही है। पहले इसका बजट 400 करोड़ रुपये बताया गया था, लेकिन फिर इसके वीएफएक्स, रावण व हनुमान के लुक्स पर जब विवाद हुआ तो मेकर्स ने इसे बदलने का फैसला लिया। तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि ओम राउत के इस फैसले के बाद मेकर्स को 100 करोड़ रुपये की चपत लगी थी। अब 'आदिपुरुष' का कुल बजट 500 करोड़ बताया जा रहा है।'आदिपुरुष' का स्क्रीन काउंट, वर्ल्डवाइड रिलीज और जरूरी बातें
Adipurush Screen Count: 'आदिपुरुष' को मेकर्स ने बड़े स्तर पर रिलीज करने का फैसला लिया है। 'पिंकविला' की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रभास की फिल्म को देशभर में कुल 6200 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जा रहा है। इसमें 4000 स्क्रीन्स केवल हिंदी के ही बताए जा रहे हैं। हालांकि ये आंकड़े अभी फाइनल नहीं है। गुरुवार शाम तक इस बारे में सटीक जानकारी सामने आ पाएगी। एडवांस बुकिंग के आंकड़ों को देखते हुए मेकर्स स्क्रीन्स काउंट बढ़ाने का फैसला भी ले सकते हैं। दर्शक Adipurush को 2D और 3D में एन्जॉय कर पाएंगे। लेकिन यह फिल्म IMAX वर्जन में रिलीज नहीं होगी। हॉलीवुड फिल्म The Flash की रिलीज के कारण IMAX के स्क्रीन्स पर 'आदिपुरुष' को जगह नहीं मिली है।
'आदिपुरुष' की बंपर एडवांस बुकिंग
Adipurush Advance Booking: 'आदिपुरुष' की एडवांस बुकिंग के आंकड़े मेकर्स के लिए खुशखबरी लेकर आ रहे हैं। शनिवार शाम को मेकर्स ने दर्शकों के लिए टिकट की खिड़की खोली थी। sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, 'आदिपुरुष' ने पहले दिन की एडवांस बुकिंग में 2 से 5 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। बताया जाता है कि बुधवार 12 बजे दिन तक करीब डेढ़ लाख टिकटें बिक चुकी हैं।
क्या 'आदिपुरुष' तोडे़गी 'केजीएफ 2' का रिकॉर्ड
गुरुवार शाम तक 'आदिपुरुष' की एडवांस बुकिंग बढ़ने वाली है। अनुमान है कि केवल मल्टीप्लेक्स में बिकने वाली टिकटों की संख्या ढाई लाख के पार हो सकती है। अगर ये संभावना सही निकलती तो लाजमी है कि कई रिकॉर्ड टूट सकते हैं तो कुछ रिकॉर्ड तोड़ने में प्रभास नाकामयाब हो जाएंगे। कोरोनाकाल के बाद से मल्टीप्लेक्स में सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग का रिकॉर्ड 'पठान' के नाम दर्ज है। शाहरुख खान की 'पठान' की 5.56 लाख टिकटें तो 'केजीएफ 2' की 5.15 लाख टिकटें एडवांस बुकिंग में बिकी थीं।
ओपनिंग डे पर कितना कमाएगी 'आदिपुरुष'
Adipurush Box Office Day 1: 'आदिपुरुष' को लेकर कहा जा रहा है कि अगर फिल्म इसी रफ्तार से बढ़ती रही तो इसकी कमाई पहले दिन 25-30 करोड़ रुपये हो सकती है। ये आंकड़ा केवल हिंदी का है। इन आंकड़ों और एडवांस बुकिंग के रुझानों से ये साफ है कि 'आदिपुरुष' को बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी ओपनिंग मिलने वाली है। हालांकि, यह पहले वीकेंड के बाद ही साफ हो सकेगा कि फिल्म सिनेमाघरों में कितना लंबा टिकेगी।