गृहमंत्री अमित शाह 21-22 अगस्त को भोपाल में रहेंगे:वेलकम के लिए सज रही राजधानी

Updated on 20-08-2022 07:06 PM

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 21 और 22 अगस्त को भोपाल में रहेंगे। उनके वेलकम के लिए भोपाल सज रहा है। शाह जिन-जिन रास्तों से गुजरेंगे, वे चकाचक हो रहे हैं तो ग्रिल-रैलिंग की रंगाई, डिवाइडर की पुताई और कई खूबसूरत पेंटिंग भी बनाई जा रही है। स्टेट हेंगर, लालघाटी, पॉलीटेक्निक चौराहा, स्मार्ट रोड, भदभदा रोड को चकाचक किया जा रहा है। दो दिन में सड़कें खूबसूरत की जाएगी। करीब चार महीने में वे दूसरी बार भोपाल आ रहे हैं। इससे पहले 22 अप्रैल को जंबूरी मैदान में हुए सम्मेलन में शामिल होने आए थे।

शाह 21 अगस्त की रात 11 बजे भोपाल आएंगे। वे 22 अगस्त को यही रहेंगे। उनका दौर तय करने के बाद सरकार और संगठन दोनों तैयारी में जुटे हैं। वहीं, पुलिस ने सिक्युरिटी-ट्रैफिक का प्लान तैयार किया है तो नगर निगम सड़कों को सुधारने से लेकर रास्तों को खूबसूरत बनाने का काम कर रहा है।

गड्‌ढों को भरेंगे, ताकि झटका न लगे
स्टेट हैंगर, लालघाटी, स्मार्ट रोड, पॉलीटेक्निक कॉलेज चौराहा, भारत माता चौराहा और भदभदा ब्रिज तक सड़क की तस्वीर भी बदली जाएगी। बारिश के चलते कुछ जगह पर गड्‌ढे हो गए हैं। इन्हें भरवाया जा रहा है। रास्तों के सेंट्रल वर्ज एवं किनारे की धूल-मिट्टी सफाई कराई जा रही है तो रैलिंग की रंगाई-पुताई भी कर रहे हैं। मध्यप्रदेश को दर्शाती पेंटिंग भी सड़क के दोनों ओर बनाई जा रही है। चौराहे पर लगी घड़ी को जल्द चालू कराने को भी कहा गया है।

शाह का यह दौरा

शाह के अब तक तय कार्यक्रम के अनुसार, वे 21 अगस्त की रात 11 बजे भोपाल आ जाएंगे। 22 अगस्त को कुशाभाऊ ठाकरे हॉल (मिंटो हॉल) में सुबह 11 बजे इंटर स्टेट काउंसिल की मीटिंग की अध्यक्षता करेंगे। इसमें उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ​​​ ​मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे। उत्तराखंड के सीएम शनिवार शाम को भोपाल पहुंच जाएंगे।

गृहमंत्री के लिए बनाए चार हेलीपेड
केंद्रीय गृहमंत्री शाह के लिए 4 हैलीपेड बनाए जा रहे हैं। ये हैलीपेड भौंरी और लाल परेड ग्राउंड में बनाए जा रहे हैं। शाह इंटर स्टेट काउसिंल की बैठक के बाद नेशनल फॉरेंसिंक साइंस यूनिवर्सिटी का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद रविंद्र भवन में आयोजित पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन के कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम के बाद विधानसभा में कुशाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित नई शिक्षा नीति के आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। फिर होटल में सहकारिता विभाग के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके साथ ही पुलिस लैब का भी उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा भी वे कई मुद्दों पर बात करेंगे।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 21 April 2025
भोपाल, इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर-चंबल के साथ मध्यप्रदेश के पूर्वी हिस्से के शहरों में भी गर्मी बढ़ गई है। रविवार को सीधी में पारा 44 डिग्री के पार पहुंच गया,…
 21 April 2025
बैरसिया रोड स्थित लांबाखेड़ा में रविवार शाम करीब 6:45 बजे उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक पार्किंग में खड़े डीजल टैंकर में अचानक आग लग गई। चश्मदीदों के मुताबिक,…
 21 April 2025
भोपाल के लोअर लेक स्थित एमपी क्याकिंग केनोईंग एसोसिएशन क्लब (पुराना फिश एक्वेरियम) के सामने रविवार को नेवल एनसीसी कैडेट्स की एलुमनी मीट हुई। इसमें पूरे देश से विभिन्न वर्षों…
 21 April 2025
भोपाल की सड़कों पर एक ई-ट्राइसाइकिल दौड़ती नजर आती है। पीछे जोमेटो का फूड बॉक्स रखा होता है। ऑनलाइन खाना मंगाने वाले जब देखते हैं कि फूड डिलेवरी बॉय एक…
 21 April 2025
अगर आप एमपी नगर और आसपास के इलाकों में पैदल चलकर आते-जाते हैं, तो सतर्क हो जाइए। क्षेत्र में मोबाइल झपटमार गैंग एक बार फिर सक्रिय हो गया है। महज…
 21 April 2025
मप्र में ओबीसी वर्ग को 27 फीसदी आरक्षण देने के खिलाफ लगाई गई 52 ट्रांसफर पिटीशन पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। इन याचिकाओं को एमपी हाईकोर्ट से सुप्रीम…
 21 April 2025
भोपाल में खेलते-खेलते लापता हुए दो मासूम बच्चे देर रात आनंद नगर चौकी के पास मिल गए। 7 साल के लड़के और 3 साल की लड़की के लापता होने से…
 21 April 2025
मध्यप्रदेश सरकार की विज्ञान मंथन यात्रा के तहत चुने गए बच्चों को देश की बड़ी-बड़ी वैज्ञानिक प्रयोगशालाएं और संस्थान दिखाए जाते हैं, ताकि वे किताबों से बाहर निकलकर असली विज्ञान…
 21 April 2025
शहर में चाकूबाजी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। शनिवार देर शाम अशोका गार्डन थाना क्षेत्र में एक बार फिर आपसी रंजिश का मामला हिंसा में तब्दील…
Advt.