कॉमनवेल्थ गेम में हॉकी में सिल्वर मेडल मिलने के बाद हरियाणा के सोनीपत में हॉकी खिलाड़ी अभिषेक के घर खुशी मनाई गई। भारत और ऑस्ट्रेलिया का मैच देखने के लिए पूरा परिवार टीवी के आगे जमा था। अभिषेक की मां सूरती देवी ने कहा कि गोल्ड न मिलने का मलाल है, लेकिन टीम सिल्वर लेकर आ रही है। पूरी टीम का जोरदार स्वागत करेंगे। टीम इंडिया का हिस्सा बनना उसके बेटे का सपना था। यह उसका पहला कॉमनवेल्थ मैच रहा। अभिषेक हॉकी के प्रति समर्पित है और छोटी सी उम्र मे ही मेहनत करने लगा था। भाई आशीष ने बताया कि उनकी अभिषेक से बात हुई थी, उस समेत टीम में 4-5 खिलाड़ियों के पैरों में चोटें लगी थी, जिससे वो सही खेल नहीं पाए।
सोनीपत शहर में मयूर विहार निवासी अभिषेक के घर सोमवार शाम को पिता सत्यनारायण, मां सूरती देवी और भाई आशीष के साथ आस पड़ोस के लोग भी भारत-ऑस्ट्रेलिया का मैच देखने पहुंचे। हालांकि इंडिया के फाइनल में हारने से परिजनों को निराश हुई, लेकिन टीम सिल्वर मेडल लेकर लौट रही है, इस पर परिजनों ने संतोष जताया और मिठाई बांटी। मां ने कहा कि उनका बेटा टीम इंडिया का हिस्सा है और इस कारण वे पूरी टीम का ही देश में लौटने पर जोरदार स्वागत करेंगे।