हिना खान और सिद्धार्थ शुक्ला की बॉन्डिंग सभी ने बिग बॉस सीजन 14 में देखी है। मेंटर बनकर घर में गए इन दोनों ने एक-दूसरे से स्ट्रॉन्ग बॉन्ड शेयर किया था। उस दौरान एक्टर ने हिना को अपने थेरेपिस्ट के बारे में भी बताया था। अब एक्ट्रेस अपनी हेल्थ को सीरियल्सी लेते हुए वह उसी फिजियोथेरेपिस्ट के पास गई हैं। उन्होंने इसकी जानकारी इंस्टाग्राम पर भी दी है। साथ ही एक्टर को याद भी किया है। क्या लिखा है, आइए बताते हैं।
दरअसल, सिद्धार्थ शुक्ला जिन्होंने तमाम टीवी सीरियल्स और फिल्मों में काम कर अपनी पहचान बनाई थी। उन्होंने बिग बॉस 13 जीतकर लाखों दिलों में अपनी जगह भी कायम कर ली थी। सभी उन्हें बेहद चाहने लगे थे। लेकिन 2 सितंबर, 2021 में उनका निधन हो गया। ऐसे में हर कोई शॉक्ड में था। उनके करीबी दोस्त-यार और परिवार का रो-रोकर बुरा हाल था। शहनाज गिल तो एकदम टूटकर बिखर गई थीं। उनको गुजरे दो साल हो गए लेकिन उनकी यादें आज भी चाहने वालों के जहन में जिंदा हैं। थेरेपिस्ट के पास पहुंची हिना खान
हिना खान की बॉन्डिंग सिद्धार्थ शुक्ला के साथ बिग बॉस सीजन 14 में देखने को मिली थी। एक्ट्रेस ने उनके साथ जो भी बातें की थीं, उसका कुछ अंश टीवी पर टेलीकास्ट हुआ था। अब हिना ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया। उसमें क्लीनिक की फोटो शेयर कर लिखा- 'बिग बॉस में मुझे अपने थेरेपिस्ट से इंट्रोड्यूस कराने के लिए थैंक यू मेरे दोस्त। मिस यू सिद्धार्थ शुक्ला। 'हिना खान को याद आए सिद्धार्थ शुक्ला
इस पोस्ट पर थेरेपिस्ट ने भी कमेंट किया है। उन्होंने लिखा- 'मुझ में भरोसा दिखाने के लिए हिना तुमको थैंक यू। मैं सिद्धार्थ शुक्ला को जितना थैंक यू कहूं, कम है। बहुत याद आती है उसकी।' इसके बाद हिना ने रिप्लाई किया और लिखा- 'वो स्वर्ग से हम दोनों पर पक्का हंस रहा होगा।' साथ ही हिना ने कुछ और तस्वीरें शेयर कीं जो कप्पिंग थेरेपी सेशन के दौरान की है।