साउथ सिनेमा की सनसनी सामंथा रुथ प्रभु लगातार चर्चाओं में हैं। पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशन लाइफ तक सामंथा की जिंदगी में बहुत कुछ हो रहा है। एक ओर जहां वह नागा चैतन्य से तलाक और मायोसिटिस बीमारी के कारण सुर्खियों में रही हैं, वहीं उनकी लगातार दो फिल्में 'यशोदा' और 'शाकुंतलम' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई हैं। इन दिनों वह अब वरुण धवन के साथ अपनी वेब सीरीज 'सिटाडेल' को लेकर भी चर्चा में हैं। अब खबर है कि सामंथा ने हैदराबाद में एक नया 3BHK डुप्लेक्स अपार्टमेंट खरीदा है, जिसकी कीमत 7.8 करोड़ रुपये है। सामंथा के नए घर की यह खबर उनकी 'शाकुंतलम' के डिजास्टर साबित होने के ठीक बाद आई है।
Samantha Ruth Prabhu New Home: इंस्टाग्राम पर 26 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स के साथ फैंस के दिलों पर राज करने वाली सामंथा, जल्द ही विजय देवरकोंडा के साथ फिल्म 'कुशी' में भी नजर आने वाली हैं। हाल ही इस फिल्म का नया गाना रिलीज हुआ है। खैर, रियल एस्टेट डेटा एनालिटिक्स फर्म 'सीआरई मैट्रिक्स' की एक रिपोर्ट ने सामंथा रूथ प्रभु की इस नई प्रॉपर्टी को लेकर खुलासे किए हैं। एक्ट्रेस ने हैदराबाद में जयभेरी ऑरेंज काउंटी में 7.8 करोड़ रुपये में 3BHK डुप्लेक्स अपार्टमेंट खरीदा है। इसके साथ उन्होंने छह गाड़ियों के लिए पार्किंग भी खरीदी है।
7,944 sqft में है सामंथा का नया घर
रिपोर्ट में कहा गया है कि सामंथा का यह नया आलीशान घर 7,944 sqft में फैला हुआ है। उनका यह डुप्लेक्स अपार्टमेंट की 13वीं और 14वीं मंजिल पर है। इसमें 13वीं मंजिल पर 3,920 sqft और 14 वीं मंजिल पर 4,024 sqft सुपर बिल्डअप एरिया है। यह प्रॉपर्टी हैदराबाद में नानकरामगुडा नाम के पॉश इलाके में है।
हैदराबाद के जुबली हिल्स और मुंबई में पहले से है लग्जरी होम
Samantha Ruth Prabhu Asstes: हैदराबाद में सामंथा के पास इससे पहले जुबली हिल्स इलाके में एक आलीशान घर पहले से है। यही नहीं, इसके आलवा सामंथा ने कुछ समय पहले ही मंबई में एक 15 करोड़ रुपये का लग्जरी अपार्टमेंट भी खरीदा है। सामंथा अपने काम के सिलसिले में अक्सर मुंबई और हैदराबाद आती-जाती रहती हैं। फिलहाल वह हैदराबाद के जुबली हिल्स इलाके में अपने अपार्टमेंट में दो डॉगी- हैश और साशा के साथ रहती हैं।