शिवपुरी में शनिवार रात भारी बारिश ने बाढ़ जैसे हालात बना दिए हैं। जिले में नदी-नाले उफना गए हैं। बारिश का पानी गलियों, सड़कों और मकानों में भर गया है। निचली बस्तियों का हाल और भी बुरा है। यहां 2 से 3 फीट तक पानी भरा है। नवाब साहब रोड इलाके में उफनाए नाले में कार बह गई, कई बाइकें भी पानी में बहती दिखीं। शहर में तीन मगरमच्छ भी घुस आए हैं।
शहर के पुराने बस स्टैंड के पास कॉलोनी में 8 फीट लंबा मगरमच्छ पानी में दिखाई दिया। वन विभाग का कहना है कि शिवपुरी शहर में 3 अलग-अलग जगह मगरमच्छ नाले से निकलकर कॉलोनियों में घुसे हैं। नेशनल पार्क की टीम ने एक जगह से एक मगरमच्छ का रेस्क्यू कर लिया।शिवपुरी शहर में भारी बारिश के चलते सर्किट हाउस रोड, रामबाग कॉलोनी, गायत्री कॉलोनी, शंकर कॉलोनी, नाई की बगिया, नवाब साहब रोड, पुराना बस स्टैंड, विष्णु मंदिर के सामने, होटल आइस पैलेस के पास, शंकर कॉलोनी, ठंडी सड़क आदि क्षेत्रों में पानी भरा हुआ है। शहर के जिन क्षेत्रों से होकर नाले गुजरें है, उन सभी स्थानों पर घरों में पानी भरा है। लोगों का कहना है कि समय पर नालों की सफाई और कॉलोनियों में पानी की निकासी की व्यवस्था की जाती तो आज उन्हें इतना नुकसान नहीं उठाना पड़ता है।