'हर किसी को नहीं मिलता, यहां प्यार जिंदगी में'...कहने को तो यह बस एक गाना है, लेकिन इसके बोल सलमान खान पर एकदम फिट बैठते हैं। सलमान खान अपनी निजी जिंदगी को लेकर हमेशा से ही चर्चा में रहे हैं। उनकी लव लाइफ हमेशा लाइमलाइट में रही। सलमान ने सोमी अली से लेकर संगीता बिजलानी, ऐश्वर्या राय और कटरीना कैफ तक को डेट किया। रिश्ता नहीं चला तो ब्रेकअप भी हो गया। लेकिन जिस एक्ट्रेस के साथ ब्रेकअप के कारण पूरी फिल्म इंडस्ट्री में तहलका मचा, वह थीं ऐश्वर्या राय। सलमान और ऐश्वर्या राय का ब्रेकअप इतना गंदा हुआ कि दोनों ने आज तक न तो किसी फिल्म में साथ काम किया और ना ही वो एक-दूसरे से टकराते हैं। ऐश्वर्या ने तब सलमान पर शोषण से लेकर मारपीट तक के आरोप लगाए थे। लेकिन सलमान ने सभी आरोपों से इनकार किया। यहां तक कि एक इंटरव्यू में सलमान ने ऐश्वर्या का नाम लिए बिना कहा था कि अगर वह मारते तो एक्ट्रेस बचती नहीं।
'थ्रोबैक थर्सडे' सीरीज में Salman Khan और Aishwarya Rai के उसी रिश्ते और ब्रेकअप की कहानी बताने जा रहे हैं। साथ ही बता रहे हैं कि ऐश्वर्या ने सलमान पर ब्रेकअप के बाद क्या-क्या आरोप लगाए थे, और एक्टर ने उन पर क्या कुछ कहा था। सलमान और ऐश्वर्या की लव स्टोरी
नब्बे के दशक में सलमान और ऐश्वर्या के इश्क के चर्चे खूब आम थे। दोनों अकसर साथ नजर आते थे। फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' के सेट पर तो उनका प्यार और परवान चढ़ चुका था। सलमान और ऐश्वर्या के बीच सब अच्छा चल रहा था। दोनों दो साल तक एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में रहे, पर 2001 में उनका ब्रेकअप हो गया। इसके बाद तो सलमान और ऐश्वर्या के बीच जो तांडव मचा, वह सभी ने देखा।
जोर-जोर से दरवाजा पीटा, सुसाइड की धमकी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, नवंबर 2001 में सलमान देर रात ऐश्वर्या के अपार्मेंट के बाहर पहुंचे और दरवाजे पर जोर-जोर से मारने लगे। सलमान घर के अंदर जाने की जिद कर रहे थे, लेकिन ऐश्वर्या गेट नहीं खोल रही थीं। ऐसा भी कहा जाता है कि तब सलमान ने ऐश्वर्या को खुदकुशी करने की भी धमकी दे डाली थी। सुबह के 3 बजे तक सारा ड्रामा चलता रहा। बताया जाता है कि सलमान, ऐश्वर्या से शादी करना चाहते थे, और इसी को लेकर वह एक्ट्रेस से वादा चाह रहे थे। लेकिन ऐश्वर्या तब इतनी जल्दी शादी नहीं करना चाहती थीं। बात तब और बिगड़ गई जब सलमान, ऐश्वर्या को बताए बिना एक्स-गर्लफ्रेंड सोमी अली के साथ अमेरिका चले गए। इसके बाद सलमान और ऐश्वर्या का रिश्ता टूट गया।
ऐश्वर्या ने सलमान पर लगाए थे ये आरोप
सलमान पर ऐश्वर्या ने बाद में शारीरिक शोषण और मारपीट के आरोप लगाए थे। ऐश्वर्या ने 2002 में हमारे सहयोगी ईटाइम्स से कहा था, 'ब्रेकअप के बाद सलमान मुझे फोन करके बकवास करते थे। वह शक करते थे कि मेरा को-स्टार्स के साथ चक्कर चल रहा है। अभिषेक बच्चन से लेकर शाहरुख खान तक के साथ मेरा नाम जोड़ा गया। कई बार तो ऐसा भी हुआ, जब सलमान मेरे साथ फिजिकल हुए और मारा। पर मेरे शरीर पर कोई निशान नहीं थे। मैं काम पर ऐसे जाती थी, जैसे कुछ हुआ ही न हो।'
'सलमान ने मुझे चीट किया था'
ऐश्वर्या ने बताया था कि उनका सलमान से रिश्ता तब टूटा, जब एक्टर ने उन्हें चीट किया। बकौल ऐश्वर्या, 'खुद सलमान ने मुझसे इस बारे में कबूल किया था।' ऐश्वर्या ने कहा था कि सलमान ब्रेकअप को स्वीकार नहीं कर पाए और अभी भी उनका पीछा करते रहते हैं।
'मैं पीटता तो मर जाती वो'
वहीं जब सलमान खान से ऐश्वर्या राय के आरोपों के बारे में पूछा गया था, तो एक्टर ने साफ इनकार कर दिया था। कुछ साल पहले 'एनडीटीवी' के शो में सलमान ने इस बारे में बात की थी। उन्होंने ऐश्वर्या राय का नाम लिए बिना कहा था, 'अब उसने (ऐश्वर्या का नाम लिए बिना) ऐसा कह दिया है कि मैंने हाथ उठाया है, तो फिर क्या कह सकता हूं। एक पत्रकार ने बहुत टाइम पहले मुझसे इस बारे में पूछा था तो मैंने जोर से टेबल पर हाथ मारा था। और वह घबरा गया कि कहीं टेबल तो नहीं टूट गया। मैंने कहा कि अगर मैं किसी को मारूंगा तो यकीनन फाइट ही होगी। मैं गुस्सा भी होऊंगा। जोर से मारना तो भूल जाओ, मैं उसकी अच्छे से मरम्मत करूंगा। मुझे नहीं लगता कि मैं मारता तो वह बच जातीं। तो यह बिल्कुल भी सच नहीं है। मुझे नहीं पता कि किस वजह से उन्होंने ऐसा कहा।'