'उसने मुझे पीछे से पकड़ा और गलत तरीके से छूने लगा', कास्टिंग काउच पर फहमान खान का शॉकिंग खुलासा

Updated on 15-05-2023 08:30 PM
एक्टर फहमान खान 2014 में बैंगलोर से मुंबई चले आए और एक्टिंग के लिए ऑडिशन देना शुरू कर दिया। आज उन्होंने एक मजबूत फैनबेस बना लिया है और लाखों लोगों के दिलों पर राज करते हैं। हालांकि, उनके लिए ये सबकुछ आसान नहीं था। फहमान ने इस पर कहा, 'मैंने इतने लंबे समय तक अपना बकाया चुकाया है। मुझे कभी फेमस होने का लालच नहीं हुआ। फहमान ने काम को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि इंडस्ट्री में उन्हें कास्टिंग काउच से गुजरना पड़ा है।

Fahmaan Khan ने अपने पहले शो के बारे में बात करते हुए कहा कि, 'उस शो के शुरू होने के लिए आठ महीने थे। उस वक्त मैं एक घर में 17 लोगों के साथ रह रहा था। सांता क्रूज़ में 2.5BHK था और इसमें 17 लोग थे। चीनी भी अलमारी में लॉक करनी पड़ती थी। फिर मुझे शो से निकाल दिया गया। आप सोचते हैं कि आप इतने बुरे हैं कि लोगों को आपको बदलना पड़ रहा है। मैं किसी से बात नहीं कर सका। मैंने फिर से ऑडिशन देना शुरू किया, लेकिन मेरा मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं था।'

फहमान को नहीं मिल रहा था काम

बाद में दूसरा शो मिला और उसके अच्छे से चलने पर एक्टर ने कहा, 'मैंने सोचा कि मुझे अब लीड रोल करना चाहिए। मैंने अपना बजट भी बढ़ा दिया। लेकिन मुझे टीवी के नियम समझ में नहीं आए। उसके बाद मैंने आठ महीने तक काम नहीं किया। लोग मुझे फोन करते रहे और मैं मना करता रहा। अचानक, मुझे एहसास हुआ कि अब मुझे कोई नहीं बुला रहा है, मुझे कोई काम नहीं मिल रहा है।'

कास्टिंग काउच पर बोले फहमान खान

अपनी लगभग एक दशक की लंबी यात्रा में, फहमान खान कई तरह के लोगों से मिले हैं, कुछ ने तो उन पर हाथ डालने की भी कोशिश की। कास्टिंग काउच पर उन्होंने कहा, 'मैंने अपने जीवन में मॉडलिंग की है। मैं डिजाइनरों के साथ रहा हूं। मैं ऐसे लोगों को जानता हूं जो उनकी लस्ट को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं और मैं ऐसे लोगों से भी मिला हूं जो खुशमिजाज होते हैं और वे आपको असहज कर देते हैं।'

'उस आदमी ने पीछे से पकड़ लिया'

अपने करियर की शुरुआत में फहमान एक कास्टिंग डायरेक्टर से मिले, जो फेमस एक्टर्स के नाम ले रहे थे और काम पाने के लिए उन्हें क्या करना पड़ा उन्होंने इस पर भी बात की। एक्टर ने कहा, 'मैं समझ गया कि वह क्या चाहते थे। तो मैंने उनसे अंत में पूछा, 'मुझे साफ-साफ बताओ कि तुम क्या चाहते हो'। उसने मुझे बताया और मैंने कहा, 'ठीक है, धन्यवाद। मैं आपका सम्मान करता हूं लेकिन मैं उस तरह का लड़का नहीं हूं। मैं बाहर निकलने लगा और फिर वह आदमी तुरंत पीछे से आया और मुझे पकड़ लिया। उन्होंने मुझे बहुत ही बुरे तरीके से गले लगाया। तो मैंने उसे धक्का दिया। उसने कहा कि वह मेरे लिए पुलिस बुलाएगा। मैंने उससे कहा कि पुलिस को यहां आने में 15 मिनट लगेंगे और अगले 15 मिनट में अगर तुमने मुझे फिर से छुआ, तो मैं तुम्हारे सिर पर लात मार दूंगा।'

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 16 January 2025
मार्वल सिनमैटिक यूनिवर्स ने अपनी मच अवेटेड सीरीज 'डेयरडेविल: बॉर्न अगेन' का ट्रेलर रिलीज कर दिया है, जिसकी फैंस के बीच खूब चर्चा हो रही है। यह सीरीज 4 मार्च…
 16 January 2025
'बिग बॉस 18' को इसके पांच फाइनलिस्ट मिल चुके हैं, क्योंकि शिल्पा के बाद ईशा सिंह के भी शो से बाहर होने की खबरें आ रही हैं। उनके जाने के…
 16 January 2025
साउथ के एक्टर विजय सेतुपति 16 जनवरी को अपना 47वां बर्थडे मना रहे हैं। उनके जन्मदिन पर फैंस उन्हें भर-भरके विश कर रहे हैं। इस बीच विजय की एक पुरानी…
 16 January 2025
सैफ अली खान पर हमले पर मुंबई पुलिस ने बयान जारी किया है। डीसीपी क्राइम ब्रांच दीक्षित गेडाम के मुताबिक, हमलावर चोरी के इरादे से एक्टर के बांद्रा स्थित घर…
 15 January 2025
दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स में से एक ऑस्कर अवॉर्ड से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि ऑस्कर 2025 कैंसिल हो सकता है।…
 15 January 2025
शक्ति कपूर ने एक इंटरव्यू में अपनी शादी और पत्नी शिवांगी कोल्हापुरे को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। एक्टर ने कहा कि उन्हें हाउसवाइफ चाहिए थी और इसलिए…
 15 January 2025
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेला 2025 शुरू हो चुका है और भारत समेत पूरी दुनिया के लोग संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं।…
 15 January 2025
एक्टर अर्जुन बिजलानी इस वक्त निजी जिंदगी में बहुत मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। उनकी मां की हालत बिगड़ गई है, जिसके बाद उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया…
 13 January 2025
भोजपुरी स्टार पवन सिंह फिल्मों के साथ-साथ पर्सनल लाइफ के लिए भी सुर्खियों में रहते हैं। बीते 5 जनवरी को उन्होंने अपना 39वां बर्थडे सेलिब्रेट किया, लेकिन सारा का सारा…
Advt.