एक्टर फहमान खान 2014 में बैंगलोर से मुंबई चले आए और एक्टिंग के लिए ऑडिशन देना शुरू कर दिया। आज उन्होंने एक मजबूत फैनबेस बना लिया है और लाखों लोगों के दिलों पर राज करते हैं। हालांकि, उनके लिए ये सबकुछ आसान नहीं था। फहमान ने इस पर कहा, 'मैंने इतने लंबे समय तक अपना बकाया चुकाया है। मुझे कभी फेमस होने का लालच नहीं हुआ। फहमान ने काम को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि इंडस्ट्री में उन्हें कास्टिंग काउच से गुजरना पड़ा है।
Fahmaan Khan ने अपने पहले शो के बारे में बात करते हुए कहा कि, 'उस शो के शुरू होने के लिए आठ महीने थे। उस वक्त मैं एक घर में 17 लोगों के साथ रह रहा था। सांता क्रूज़ में 2.5BHK था और इसमें 17 लोग थे। चीनी भी अलमारी में लॉक करनी पड़ती थी। फिर मुझे शो से निकाल दिया गया। आप सोचते हैं कि आप इतने बुरे हैं कि लोगों को आपको बदलना पड़ रहा है। मैं किसी से बात नहीं कर सका। मैंने फिर से ऑडिशन देना शुरू किया, लेकिन मेरा मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं था।'
फहमान को नहीं मिल रहा था काम
बाद में दूसरा शो मिला और उसके अच्छे से चलने पर एक्टर ने कहा, 'मैंने सोचा कि मुझे अब लीड रोल करना चाहिए। मैंने अपना बजट भी बढ़ा दिया। लेकिन मुझे टीवी के नियम समझ में नहीं आए। उसके बाद मैंने आठ महीने तक काम नहीं किया। लोग मुझे फोन करते रहे और मैं मना करता रहा। अचानक, मुझे एहसास हुआ कि अब मुझे कोई नहीं बुला रहा है, मुझे कोई काम नहीं मिल रहा है।'
कास्टिंग काउच पर बोले फहमान खान
अपनी लगभग एक दशक की लंबी यात्रा में, फहमान खान कई तरह के लोगों से मिले हैं, कुछ ने तो उन पर हाथ डालने की भी कोशिश की। कास्टिंग काउच पर उन्होंने कहा, 'मैंने अपने जीवन में मॉडलिंग की है। मैं डिजाइनरों के साथ रहा हूं। मैं ऐसे लोगों को जानता हूं जो उनकी लस्ट को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं और मैं ऐसे लोगों से भी मिला हूं जो खुशमिजाज होते हैं और वे आपको असहज कर देते हैं।'
'उस आदमी ने पीछे से पकड़ लिया'
अपने करियर की शुरुआत में फहमान एक कास्टिंग डायरेक्टर से मिले, जो फेमस एक्टर्स के नाम ले रहे थे और काम पाने के लिए उन्हें क्या करना पड़ा उन्होंने इस पर भी बात की। एक्टर ने कहा, 'मैं समझ गया कि वह क्या चाहते थे। तो मैंने उनसे अंत में पूछा, 'मुझे साफ-साफ बताओ कि तुम क्या चाहते हो'। उसने मुझे बताया और मैंने कहा, 'ठीक है, धन्यवाद। मैं आपका सम्मान करता हूं लेकिन मैं उस तरह का लड़का नहीं हूं। मैं बाहर निकलने लगा और फिर वह आदमी तुरंत पीछे से आया और मुझे पकड़ लिया। उन्होंने मुझे बहुत ही बुरे तरीके से गले लगाया। तो मैंने उसे धक्का दिया। उसने कहा कि वह मेरे लिए पुलिस बुलाएगा। मैंने उससे कहा कि पुलिस को यहां आने में 15 मिनट लगेंगे और अगले 15 मिनट में अगर तुमने मुझे फिर से छुआ, तो मैं तुम्हारे सिर पर लात मार दूंगा।'