अमिताभ बच्चन इस उम्र में भी काम को लेकर खूब व्यस्त रहा करते हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर पोस्ट करना शायद ही कभी मिस करें। अमिताभ कभी अपनी पुरानी यादें तो कभी फनी चीजें शेयर किया करते हैं। हाल ही में बिना हेलमेट बाइक राइड को लेकर आलोचनाओं के शिकार हुए अमिताभ बच्चन इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर किया है वो काफी मजेदार है।
अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है जिसमें खाकी वर्दी में एक शख्स सड़क पर चलता दिख रहा है। किसी ने सड़क के पास घर की बालकनी से इस वीडियो को शूट किया है। इस वीडियो में ये खाकी वर्दी वाला ये शख्स तेजी से सड़क पर चल रहा है। इनके सिर पर बाल नहीं हैं लेकिन पीछे लंबी शिखा यानी चुटिया है। ये शख्स जितनी तेजी से चल रहा है उतनी ही तेजी से वो अपनी चुटिया को भी गोल-गोल नचा रहा। 'खुद को ठंडा रखने के लिए अपना पंखा लेकर साथ चल रहे'
अमिताभ बच्चन ने लिखा है, 'दिन की गर्मी में, ये महाशय खुद को ठंडा रखने के लिए अपना पंखा लेकर साथ चला करते हैं।' इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। कुछ ने इन्हें अलादीन का जिनी कहा है। एक यूजर ने लिखा है- आत्मनिर्भर भारत का कॉन्सेप्ट। एक ने ये कहा- उसके ये भी नहीं पता होगा कि मेरा वीडियो सदी के महानायक ले रहे हैं।
अमिताभ बच्चन बाइक पर किसी अनजान शख्स के साथ
पिछले दिनों अमिताभ बच्चन बाइक पर किसी अनजान शख्स के साथ दिखे। अमिताभ बिना हेलमेट के दिखे जिसे लेकर उनकी आलोचना भी हुई और मुंबई पुलिस ने भी उनके इस वीडियो पर रिएक्ट किया था। आखिरकार अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में इसे लेकर खुलासा किया है।
अमिताभ ने बताई उस तस्वीर की सच्चाई
उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया कि दरअसल ये नजारा शूटिंग का था और इसके लिए संडे की परमिशन मांगी गई थी। अमिताभ इस तस्वीर में कॉस्ट्यूम में हैं और वो क्रू मेंबर की बाइक पर बैठे नजर आ रहे हैं।