पांच दिन पहले भिंड जिले के गोहद मैं हुई लूट और हत्या के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सचिन शर्मा
स्वदेश समाचार प्रतिनिधि भिंड
भिंड:- 14 अगस्त की शाम को गोहद में हुई सनसनीखेज डेढ करोड़ रुपए की लूट और हत्या की वारदात का खुलासा प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से भिंड पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान ने किया है, जिसमें दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे लूटी गई कुछ रकम और डकैती में प्रयुक्त अन्य सबूत बरामद किये है, दरअसल गोहद बाजार की पोस्ट ऑफिस वाली गली में रहने वाले बर्तन कारोबारी रामकुमार के घर 14 अगस्त को पुलिस की वर्दी पहन कर आए तीन लोगों ने घर में अवैध पिस्टल होने की बात कहकर तलाशी के बहाने लूट की वारदात को अंजाम दिया था, जिसमें राम कुमार की 28 वर्षीय बेटी रिंकी की हाथ पैर बांधकर और मुंह में कपड़े ठूंसने से मौके पर ही मौत हो गई थी, पुलिस ने डकैती और हत्या का मामला दर्ज कर तहकीकात शुरू की और समूचे कस्बे के सीसीटीवी खंगाले तो तीन लोग जिनमें दो पुलिस की वर्दी पहने हुए बिना नंबर की सफेद अपाचे मोटरसाइकिल पर दिखे लेकिन उनसे किसी आरोपी की पहचान नहीं हो सकी, तब पुलिस ने अपना खबरी नेटवर्क एक्टिव किया तो मुखबिर द्वारा पता लगा की पड़ोस में सोने चांदी की कारीगरी करने वाले रामु उर्फ रामानंद सोनी के यहां पर कुछ अज्ञात लोगों का आना जाना हुआ है,पुलिस ने संदेह के आधार पर रामू सोनी को उठाया और पूछताछ की तो डकैती और हत्या के मामले की समूची कड़ियां जुड़ती चली गई, उसने पुलिस को बताया कि उसकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब थी, और उसके ऊपर कर्जा भी हो गया था इसी वजह से उसने बनी पुरा गांव के रहने वाले कमली उर्फ कपिलाष गुर्जर, योगेश बैसला,बृजेश कौशल, बालेंद्र सिंह गुर्जर और एक अन्य व्यक्ति इसको मैं नहीं जानता है मिलकर बर्तन व्यवसाई रामकुमार गोयल का घर दिखाया और डकैती की योजना तैयार की और 14 अगस्त की शाम को जब थाने का पूरा स्टाफ तिरंगा यात्रा निकाल रहा था उसी वक्त घटना को अंजाम दे दिया, डकैती में 15 लाख रुपए नगद ढाई किलो सोना और 4 किलो चांदी लूटी गई थी, साथ ही राम कुमार गोयल और उनकी बेटी रिंकी के हाथ पैर बांधकर डाल दिया था जिससे रिंकी की मुंह में कपड़ा ठूंसा होने के चलते सांस बंद होने से मौके पर ही मौत हो गई थी, पुलिस ने रामू सोने की निशानदेही पर उसके घर से कुछ कपड़े और अन्य सबूतों सहित दो लाख रुपये की रकम बरामद कर साथी कमली उर्फ कपिलास गुर्जर को भी गिरफ्तार कर लिया है, जिसने डकैती की घटना की पुष्टि की है, साथ ही तीन आरोपी अभी भी फरार हैं, जिनको पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है, और जल्द गिरफ्तार करने का दावा भी कर रही है