करोड़ों से लुढ़ककर लाखों में पहुंची 'गुमराह', अजय की 'भोला' के लिए करो या मरो जैसी हालत!

Updated on 11-04-2023 10:34 PM
हिंदी बॉक्‍स ऑफिस पर शुक्रवार को रिलीज हुई आदित्‍य रॉय कपूर और मृणाल ठाकुर की 'गुमराह' की हालत चार दिन में ही पतली हो गई है। ओपनिंग डे पर 1.10 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली यह फिल्‍म फर्स्‍ट मंडे टेस्‍ट में लुढ़कर लाखों में पहुंच गई है। रिलीज के चौथे दिन इस फिल्‍म ने महज 50 लाख रुपये का नेट कलेक्‍शन कर पाई है। जबकि अपने दूसरे वीकेंड में संभलती दिखी अजय देवगन और तब्‍बू की 'भोला' का हाल भी बहुत अच्‍छा नहीं है। हालांकि, सोमवार को 'भोला' ने 1.25 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन कर अपनी स्‍थ‍िति थोड़ी मजबूत जरूर बना ली है।

Bholaa Collection: राम नवमी के मौके पर 30 मार्च को रिलीज हुई 'भोला' ने 12 दिनों में 65.62 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है। तमिल फिल्‍म 'कैथी' की इस रीमेक के लिए बॉक्‍स ऑफिस पर अब स्‍थ‍िति करो या मरो जैसी है। ऐसा इसलिए कि फिल्‍म का बजट 100 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। ऐसे में फिल्म को हिट होने के लिए कम से कम 105 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन करना होगा, जो फिलहाल कहीं से भी संभव नहीं है। हालांकि, तीसरे हफ्ते में कोई बड़ी फिल्‍म रिलीज नहीं हो रही है, ऐसे में 'भोला' के पास पूरा मौका है कि वह जी-जान लगाकर अध‍िक से अध‍िक कमाई कर ले।


'भोला' बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन रिपोर्ट

पहला हफ्ता- 52.97 करोड़ रुपये
9वां दिन, शुक्रवार- 3.15 करोड़ रुपये
10वां दिन, शनिवार- 3.75 करोड़ रुपये
11वां दिन, रविवार- 4.50 करोड़ रुपये
12वां दिन, सोमवार- 1.25 करोड़ रुपये
कुल कमाई- 65.62 करोड़ रुपये

80-85 करोड़ में स‍िमट जाएगी अजय की 'भोला'

'बॉक्‍स ऑफिस इंडिया' की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्‍शन-थ्र‍िलर 'भोला' ने दूसरे हफ्ते में अभी तक 12.65 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन किया है। पहले हफ्ते में फिल्‍म ने 52.97 करोड़ रुपये कमाए थे। फिल्‍म में अजय और तब्‍बू के साथ दीपक डोबरियाल, संजय मिश्रा, किरण कुमार और अख‍िलेंद्र मिश्रा जैसे दिग्‍गज कलाकार हैं। लेकिन मास सर्किट में एक्‍शन जॉनर होने के बावजूद फिल्‍म को लेकर वो क्रेज नहीं दिखा, जिसमी उम्‍मीद थी। वीकेंड पर 'भोला' की कमाई बढ़ी जरूर, लेकिन यह इस हद तक नहीं रही कि इसे 100 करोड़ क्‍लब तक पहुंचा सके। महावीर जयंती, हुनमान जयंती और गुड फ्राइडे की छुट्ट‍ियों का भी फिल्‍म बहुत फायदा नहीं उठा सकी है। ऐसे में 'भोला' की लाइफटाइम कमाई अब 80-85 करोड़ रुपये तक में ही सिमटती हुई नजर आ रही है।

'गुमराह' की हालत चार दिन में ही पस्‍त

Gumraah Box Office Collection: दूसरी ओर, शुक्रवार को रिलीज हुई 'गुमराह' ओपनिंग डे के मुकाबले फर्स्‍ट मंडे को 55% लुढ़क गई है। इस फिल्‍म ने चार दिनों में अब तक महज 4.40 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है। 'गुमराह' का बजट हालांकि, सिर्फ 50 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, लेकिन इस मर्डर मिस्‍ट्री-थ्र‍िलर फिल्‍म में दर्शकों की दिलचस्‍पी सिनेमाघरों में बहुत नहीं है। ओपनिंग डे पर इस फिल्‍म ने 1.10 करोड़ रुपये कमाए थे। वीकेंड पर कमाई बढ़ने की उम्‍मीद थी, लेकिन रविवार को यह फिल्‍म महज 1.50 करोड़ रुपये ही कमा सकी।

'गुमराह' बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन रिपोर्ट

पहला दिन, शुक्रवार- 1.10 करोड़ रुपये
दूसरा दिन, शनिवार- 1.25 करोड़ रुपये
तीसरा दिन, रविवार- 1.50 करोड़ रुपये
चौथा दिन, सोमवार- 0.50 करोड़ रुपये

कुल कमाई- 4.40 करोड़ रुपये

ईद पर 'क‍िसी का भाई क‍िसी की जान' से हैं उम्‍मीदें

वर्धन केतकर के डायरेक्‍शन में बनी 'गुमराह' भी 2019 में रिलीज तमिल फिल्‍म 'थडम' की रीमेक है। 'भोला' और 'गुमराह' की असफलता के बाद यह साफ है कि बॉलीवुड को अब साउथ की फिल्‍मों के रीमेक का मोह छोड़ना होगा। अपने पहले हफ्ते में अब मंगलवार को भी फिल्‍म की कमाई में उछाल आने का कोई रुझान नहीं दिख रहा है। दोनों ही फिल्‍मों को रमजान के महीने के कारण खूब घाटा हुआ है। ऐसे में अब बॉक्‍स ऑफिस की सारी उम्‍मीदें सलमान खान की ईद रिलीज 'किसी का भाई किसी की जान' से है।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 16 January 2025
मार्वल सिनमैटिक यूनिवर्स ने अपनी मच अवेटेड सीरीज 'डेयरडेविल: बॉर्न अगेन' का ट्रेलर रिलीज कर दिया है, जिसकी फैंस के बीच खूब चर्चा हो रही है। यह सीरीज 4 मार्च…
 16 January 2025
'बिग बॉस 18' को इसके पांच फाइनलिस्ट मिल चुके हैं, क्योंकि शिल्पा के बाद ईशा सिंह के भी शो से बाहर होने की खबरें आ रही हैं। उनके जाने के…
 16 January 2025
साउथ के एक्टर विजय सेतुपति 16 जनवरी को अपना 47वां बर्थडे मना रहे हैं। उनके जन्मदिन पर फैंस उन्हें भर-भरके विश कर रहे हैं। इस बीच विजय की एक पुरानी…
 16 January 2025
सैफ अली खान पर हमले पर मुंबई पुलिस ने बयान जारी किया है। डीसीपी क्राइम ब्रांच दीक्षित गेडाम के मुताबिक, हमलावर चोरी के इरादे से एक्टर के बांद्रा स्थित घर…
 15 January 2025
दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स में से एक ऑस्कर अवॉर्ड से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि ऑस्कर 2025 कैंसिल हो सकता है।…
 15 January 2025
शक्ति कपूर ने एक इंटरव्यू में अपनी शादी और पत्नी शिवांगी कोल्हापुरे को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। एक्टर ने कहा कि उन्हें हाउसवाइफ चाहिए थी और इसलिए…
 15 January 2025
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेला 2025 शुरू हो चुका है और भारत समेत पूरी दुनिया के लोग संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं।…
 15 January 2025
एक्टर अर्जुन बिजलानी इस वक्त निजी जिंदगी में बहुत मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। उनकी मां की हालत बिगड़ गई है, जिसके बाद उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया…
 13 January 2025
भोजपुरी स्टार पवन सिंह फिल्मों के साथ-साथ पर्सनल लाइफ के लिए भी सुर्खियों में रहते हैं। बीते 5 जनवरी को उन्होंने अपना 39वां बर्थडे सेलिब्रेट किया, लेकिन सारा का सारा…
Advt.