शेयर बाजार में इस समय डिविडेंड बांटने की धूम मची हुई है। एलआईसी भी इस दौड़ में शामिल हो गई है। कंपनी अपने योग्य निवेशकों को डिविडेंड देने जा रही है। कंपनी आज शेयर बाजार में एक्स-डिविडेंड हो गई है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग को दी जानकारी में बताया था कि वो वित्त वर्ष 2021-22 के लिए योग्य शेयर होल्डर्स को 1.50 रुपये का डिविडेंड देगी। एलआईसी ने इसके लिए 26 अगस्त 2022 की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया था। यानी 25 अगस्त 2022 को कंपनी एक्स-डिविडेंड हो रही है।
30 मई 2022 को हुई एलआईसी के बोर्ड मीटिंग में तय हुआ था कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयर पर कंपनी योग्य शेयकधारकों को 1.50 रुपये का डिविडेंड देगी। कंपनी ने इसके लिए 26 अगस्त 2022 की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया था। एजीएम की बैठक में इस पर आखिरी मुहर लगेगी।
कैसा है शेयर का प्रदर्शन
कंपनी के शेयर 25 अगस्त 2022 को सुबह 9:33 पर 0.40 प्रतिशत की तेजी के साथ 679 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। पिछले 1 महीने के दौरान कंपनी के शेयर 0.72 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। एलआईसी का आईपीओ मई 2022 में आया था। कंपनी का प्राइस बैंड 902 रुपये से 949 रुपये के बीच था। कंपनी के शेयर 8 प्रतिशत की गिरावट के साथ 867.20 रुपये पर लिस्ट कर रहे थे। अभी फिलहाल कंपनी के शेयर 18 प्रतिशत की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे थे।