सोने और चांदी के घटे दाम, खरीदने का मौका, जान लीजिए नए रेट?
Updated on
21-11-2024 02:11 PM
नई दिल्ली: दिल्ली सराफा बाजार में सोने-चांदी के दामों में गिरावट दर्ज की गई। बुधवार को सोना 150 रुपये सस्ता होकर 77,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कमजोरी के रुख के कारण सोने के दाम में यह गिरावट देखने को मिली। मंगलवार को सोना 78,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। सिक्का निर्माताओं और औद्योगिक इकाइयों की कमजोर उठान के चलते चांदी भी 500 रुपये टूटकर 93,000 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। पिछले सत्र में यह 93,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।