बर्मिंघम । इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रिचर्ड ग्लीसन को उम्मीद है कि अगर वह इसी प्रकार अच्छा प्रदर्शन करते रहे तो उन्हें ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 विश्व कप में खेलने का अवसर मिल सकता है जबकि ग्लीसन एक समय चोटिल होने के कारण संन्यास पर विचार कर रहे थे। ग्लीसन ने दूसरे टी20 मुकाबाले में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत जैसे स्टार बल्लेबाजों के विकेट लिए थे।
इस गेंदबाज को उम्मीद है कि वह टी20 विश्वकप के लिए इंग्लैंड की टीम में जगह बनाने में सफल रहेंगे। इस गेंदबाज ने कहा कि टीम में जगह हासिल करना मेरा लक्ष्य नहीं है। मैं केवल शीर्ष स्तर पर खेलना चाहता हूं। मैं क्रिकेट खेलते रहना चाहता हूं और इसका आनंद उठाना चाहता हूं, जितना अधिक हो उतने समय तक खेलना चाहता हूं। दाएं हाथ के इस गेंदबाज को 2020
में कमर में स्ट्रेस फ्रेक्चर हुआ था, जिससे उनका करियर खतरे में पड़ गया था।