'पठान' की सुपर सक्सेस के बाद शाहरुख खान के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं। अब हर किसी की नजर उनकी अपकमिंग फिल्म 'जवान' पर टिकी है। एटली के डायरेक्शन में बन रही 'जवान' इसी साल 2 जून 2023 को रिलीज होने वाली है। बीते साल जून महीने में फिल्म की एक झलक दिखाते हुए टाइटल अनाउंस हुआ था। तभी से शाहरुख के फैन इस एक्शन-थ्रिलर के लिए बेसब्र हैं। हालांकि, अभी तक फिल्म का टीजर और ट्रेलर नहीं आया है। लेकिन इसी बीच मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि यह 'जवान' का डायलॉग ऑडियो है, जो लीक हो गया है। जबकि पड़ताल बताती है कि इस ऑडियो का सच कुछ और है।Jawan Dialouge Leaked: मंगलवार सुबह से ही ट्विटर पर #Jawan ट्रेंड हो रहा है। शाहरुख के फैंस लगातार एक 45 सेकेंड का ऑडियो क्लिप शेयर कर रहे हैं। दावा कर रहे हैं कि यह 'जवान' का डायलॉग है। इस ऑडियो में शाहरुख की आवाज सुनाई देती है, जिसमें वह पूरे ड्रैमेटिक अंदाज में कहते हैं, 'घोड़े मार दिए सभी। हाथी को भी ढेर किया। गिरा दिए वज़ीर सारे, पैदल को भी नहीं छोड़ा। सबको मात देकर सारे राजा पहुंचे हैं जहां, बाजी तो वहां से शुरू होती है। राजाओं के बीच मुकाबला अभी बाकी है...।'शाहरुख के फैन ने ही खोल दी लीक डायलॉग के दावे की पोल
Fact Check: दिलचस्प है कि इस ऑडियो के वायरल होने के साथ ट्विटर पर ही कुछ यूजर्स ने इन दावों की पोल खोल दी। ऐसे ही एक यूजर @AhmedKhanSrkman ने इस ऑडियो की सच्चाई बताते हुए एक वीडियो पोस्ट किया। खुद को शाहरुख का फैन बताने वाले अहमद खान नाम के इस यूजर ने साफ किया कि यह ऑडियो असल में 2011 के टी20 वर्ल्ड कप के टीवी विज्ञापन का हिस्सा है। उन्होंने अपने ट्वीट में वह टीवी विज्ञापन भी शेयर किया है।साल 2011 के टी20 वर्ल्ड कप टीवी विज्ञापन का है यह ऑडियो
अहमद ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें शाहरुख के ऑडियो के साथ वीडियो भी है। इसमें वह कह रहे हैं, 'गिरा दिए वज़ीर सारे, पैदल को भी नहीं छोड़ा, सबको मात देकर सारे राजा पहुंचे हैं जहां, बाजी तो वहां से शुरू होती है। राजाओं के बीच मुकाबला अभी बाकी है.... इंडिया और वर्ल्ड की टी20 टीम्स जब टकराएंगी तो मुकाबला टक्कर का होगा। जीते चाहे कोई, क्रिकेट जरूर जीतेगा। नोकिया चैम्पिन्स लीग टी20, अब होगा असली मुकाबला।''जवान' में अल्लू अर्जुन का कैमियो कंफर्म
इस वीडियो के सामने आने के बाद यह साफ हो गया है कि शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' से कोई डायलॉग वीडियो अभी लीक नहीं हुआ है। ऐसे में सोशल मीडिया पर हो रहे तमाम दावे झूठे हैं। वैसे, 'जवान' को लेकर जो सबसे ताजा खबर है, वह यह है कि इस फिल्म में कैमियो रोल में अल्लू अर्जुन नजर आएंगे। अल्लू ने पहले इस रोल को ठुकरा दिया था, लेकिन फिर वह मान गए हैं।
'जवान' में अल्लू अर्जुन का कैमियो कंफर्म
इस वीडियो के सामने आने के बाद यह साफ हो गया है कि शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' से कोई डायलॉग वीडियो अभी लीक नहीं हुआ है। ऐसे में सोशल मीडिया पर हो रहे तमाम दावे झूठे हैं। वैसे, 'जवान' को लेकर जो सबसे ताजा खबर है, वह यह है कि इस फिल्म में कैमियो रोल में अल्लू अर्जुन नजर आएंगे। अल्लू ने पहले इस रोल को ठुकरा दिया था, लेकिन फिर वह मान गए हैं।