'पठान' के बाद फैंस शाहरुख खान की अपकमिंग मूवीज को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं। उनके पास 'जवान' से लेकर 'टाइगर वर्सेज पठान' तक, कई बड़ी फिल्में हैं। फिलहाल, वो साउथ डायरेक्टर एटली की 'जवान' और राजकुमार हिरानी की 'डंकी' की शूटिंग तय समय पर खत्म करना चाहते हैं। अब 'डंकी' को लेकर नया अपडेट सामने आ रहा है कि इस फिल्म के लिए वो आर्मी ऑफिसर के किरदार में नजर आए वाले हैं।रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने खुद कहा था कि 'डंकी' उन लोगों की कहानी है, जो घर वापस आना चाहते हैं।'डंकी' में आर्मी ऑफिसर होंगे SRK
हमारे सहयोगी ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख खान 'डंकी' फिल्म में एक आर्मी ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगे। सूत्र ने बताया, 'शाहरुख फिर से वर्दी पहनने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं। वास्तव में अगर आप अनाउंसमेंट का वीडियो देखते हैं तो पैंट से लेकर टीशर्ट तक, यानी लुक से एक हिंट मिलता है। ये ऐसा लुक है, जिसे सेना के जवान ट्रैवल करते समय या आराम करते समय पहनते हैं।'
पहले भी स्क्रीन पर पहन चुके हैं वर्दी
इससे पहले शाहरुख खान ने स्क्रीन पर कई बार वर्दी पहनी है। वो 'फौजी', 'मैं हूं ना' और 'जब तक है जान' में ऐसा कर चुके हैं। फैंस को उनका वर्दी वाला लुक काफी पसंद है।
इसी साल रिलीज हो सकती है फिल्म
Dunki की बात करें तो इसे अभिजात जोशी ने लिखा है और ये इसी साल दिसंबर महीने में रिलीज हो सकती है। हालांकि, इसकी रिलीज में थोड़ा बदलाव हो सकता है, क्योंकि शाहरुख खान की 'जवान' भी डिले हो रही है। इसे साउथ के डायरेक्टर एटली बना रहे हैं।